Agrawal Girls College में एक से ऑफलाइन शिक्षण प्रारंभ

गंगापुरसिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में एक सितम्बर से नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल ने बताया कि कोरोना के कारण शिक्षण व्यवस्था सुचारू नहीं चल रही थी, अब कोरोना गाइड लाइन के साथ कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। महाविद्यालय सचिव घनश्याम अग्रवाल रानेटा वाले ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार १ सितम्बर से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। कक्षाएं निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना के साथ संचालित की जाएगी। महाविद्यालय में आने से पूर्व छात्राओं को माता-पिता से लिखित में सहमति पत्र जमा कराना होगा। छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। अध्ययन अवधि एवं महाविद्यालय में आवागमन के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। शिक्षण व्यवस्था में नए नवाचार के अंतर्गत छात्राओं की ऑफलाइन कक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी एप पर निरंतर जारी रहेगी।