कार्य के प्रति उत्साह: नदी पार कर किया वैक्सीनेशन

करौली। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान में जिले के टीकाकर्मियों की राह को अब नदी और डांग भी नहीं रोक पा रहे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने का कार्मिकों का जज्बे ने राह में आड़े आए नदी-नालों को पार कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि टीकाकर्मी टीम का एक ऐसा ही साहसयुक्त और उत्साह पूर्ण कार्य जिला मुख्यालय पर सामने आया है। टीकाकर्मी टीम ने भद्रावत नदी को पार कर कल्लादह व चुलीदह इलाके में पहुंच कर वहां के निवासियों को टीकाकृत किया। टीकाकर्मी टीम में पीएचएम तेनसिंह, जीएनएम अंकित पाराशर, सीएचए भगवानसिंह व पंकज सैनी शामिल थे।

मौसमी बीमारी से बचाव सम्बन्धी प्रचार सामग्री का विमोचन
करौली।
स्वास्थ्य भवन कार्यालय में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और रोकथाम जागरूकता सम्बन्धी आईआईसी सामग्री का शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना ने विमोचन किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मीना ने कहा कि जागरूकता में आईईसी सामग्री का महत्वपूर्ण स्थान है। आमजनों को बचाव व जागरुकता संदेश पहुंचाने के लिए मुद्रित आईईसी सामग्री चिकित्सा संस्थाओं पर प्रदर्शित की जाए ताकि आमजन संदेशों को पढ़ कर बचाव के उपाय अपनाए। उन्होंने कहा कि मच्छरों के पनपने के स्थानों, स्वाइन फ्लू से बचाव घटकों, मौसमी बीमारियों से बचाव गतिविधियों व कूलरों, फूलदानों, कबाड़ आदि स्थानों पर सफाई के लिए प्रेरित कर मच्छरजनित बीमारियां से बचाव संभव है। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक मोहम्मद हिसार, डाटा मैनेजर अंकुर सिंघल, डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा और आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा मौजूद रहे।