अन्नक्षेत्र पर साधु संतों को कराई भोजन-प्रसादी

भारत विकास परिषद गंगापुर सिटी द्वारा पक्षियों का डाला चुग्गा व गौ माता को चारा
गंगापुर सिटी।
भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर सिटी द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत साधु-संतों को भोजन-प्रसादी, पक्षियों को चुग्गा और गौ माताओं को चारे की व्यवस्था की गई।
यह आयोजन पुरानी अनाज मंडी में स्थित अन्न क्षेत्र में रखा गया। विगत 30 वर्षों से अधिक समय से संचालित इस अन्नक्षेत्र में भारत विकास परिषद् की ओर से साधु-संतों को खीर-पुआ-सब्जी भोजन प्रसादी की सेवा की गई। भोजन से पूर्व इस अन्न क्षेत्र के संचालक कालूराम मास्टर द्वारा सभी संतों एवं आगंतुकों को भजन करवाए गए। सभी संतों को इस अवसर पर परिषद् सदस्यों द्वारा भेट-दक्षिणा भी दी गई।
कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र मित्तल शाखा सेवा प्रमुख थे। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार गुप्ता, प्रांतीय महासचिव हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट, प्रांतीय पदाधिकारी वेदप्रकाश शर्मा, अनिल खण्डेलवाल, विश्व बंधु आर्य, शाखा अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, सचिव अरविन्द खण्डेलवाल, पंकज मंगलम्, राजेश खण्डेलवाल, रामदयाल मीना, गिरीश मित्तल, रामखिलाड़ी सिंह, मोतीलाल रावत, लक्ष्मी नारायण गुप्ता (प्रॉपर्टी), जितेंद्र मंगल, अशोक बंसल, रमेश चंद गुप्ता पट्टी वाले, उमेश कान्त शुक्ला, प्रधानाचार्य गोविंद दीक्षित, मदनमोहन आर्य, कमलेश भारद्वाज, लोकेश शर्मा, विजय गुप्ता अकाउन्टेन्ट आदि उपस्थित रहे।

READ MORE: मोक्षधाम में किया श्रमदान, अन्न क्षेत्र में साधु-संतों को कराया भोजन