मदद के लिए सकारात्मक पहल: जरूरतमंद परिवारों को प्रदान की राशन सामग्री

गंगापुरसिटी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सामूहिक अभियान के तहत उद्योगिनी एवं एचडीएफसी बैंक की परिवर्तन योजना के सहयोग से नेडिया की गुआडी, दौलतपुरा, चौडकिया, रावतपुरा, बहरदा, निभेरा, मरमदा, आडाडूंगर, अमरवाड आदि गांवों के 321 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया।
एचडीएफसी बैंक गंगापुरसिटी शाखा के ब्रांच मैनेजर अंकुश गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण रोज कमाने वाला वर्ग अधिक प्रभावित हुआ। हालांकि बाजार खुलने से राहत है, लेकिन जीवन को पटरी पर लौट आने में समय लगेगा। ऐसे परिवारों को चिह्नित कर सहायता के रूप में आटा, नमक, चीनी, चाय, सरसों का तेल, दाल, शहद, अचार, मसाल,े साबुन आदि सामग्री प्रदान की गई है।
शाखा प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगवा कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए। उद्योगिनी के प्रबंधक गोपाल ने कहा कि कोरोना की वजह से बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए हैं। उनकी आमदनी में कटौती हुई है। ऐसे में उनके भोजन के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महामारी से पीडि़त जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री जीवन निर्वहन में मददगार साबित होगी। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक से नितेश मोदी, उद्योगिनी से भूरसिंह, हरिलाल, रघुवीर, धर्मसिंह आदि मौजूद थे।