Panchayat Election: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार को लगा ‘ब्रेक’, तीसरे चरण में एक को होगा मतदान

गंगापुरसिटी। पंचायतराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब 1 सितम्बर को तीन पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा। इनमें पंचायत समिति सवाई माधोपुर, खंडार व चौथ का बरवाडा शामिल है। इन पंचायत समितियों के लिए चुनाव प्रचार पर सोमवार शाम 5 बजे से ‘ब्रेक’ लग गया। इसके बाद सोशन डिस्टेंस की पालना के साथ घर-घर जाकर मतदान के लिए आग्रह कर सकेंगे।
गौरतलब है कि पंचायत समिति खंडार में सदस्य के लिए 25 वार्ड तथा सवाई माधोपुर व चौथ का बरवाडा में 21-21 वार्ड है। 1 सितम्बर को सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए खंडार पंचायत समिति क्षेत्र में 153, सवाई माधोपुर में 144 तथा चौथ का बरवाडा में 138 बूथों पर मतदान किया जाएगा। इसके लिए 31 अगस्त मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।
बंद रहेगी शराब दुकानें
चुनाव के मद्देनजर 30 अगस्त को शाम 5 बजे से 5 किमी परिधि सहित सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाडा व खंडार पंचायत समिति क्षेत्रों में शुष्क दिवस लागू हो गया है। निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि सूखा दिवस 1 सितम्बर को शाम 5.30 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान क्षेत्र में मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।
चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे
तीसरे चरण में पंचायत समिति खंडार, चौथ का बरवाडा व सवाई माधोपुर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक शक्ति सिंह राठौड जिले में पहुंच गए। उन्होंने मतदान केन्द्रों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में पर्यवेक्षक का अस्थायी कार्यालय स्थापित किया गया है। प्रत्याशी व मतदाता चुनाव से सम्बन्धित सूचना अथवा शिकायत उनके निजी सहायक के मोबाइल नम्बर 9413719492 पर दे सकते हैं।