गंगापुर सिटी। चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 के चलते पूरा कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग से कराया जाएगा।
चाणक्य परिवार के समन्वयक हेमंत शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, नीट, आईआईटी, आई. आई. एम., क्लेट, में चयनित विद्यार्थी, प्रशासनिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण अथवा चयनित, सीधी भर्ती द्वारा राजकीय कर्मचारी अथवा अधिकारी पर नियुक्ति, स्लेट, कैट, नेट, आमेट में 75 प्रतिशत अंक, गेम्स में नेशनल, संभागी, राज्य स्तर पर विजेता-उपविजेता, एनसीसी में सी सर्टिफिकेटधारी, एनडीए में चयनित, स्काउट-गाइड में राज्यपाल पुरस्कार, राष्ट्रपति स्काउट, गाइड, राष्ट्रपति जंबूरी संभागी तथा उपखंड जिला या राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में शामिल होने वाली प्रतिभाएं अपनी योग्यता की फोटो प्रति पर अपना पता व मोबाइल नंबर लिखकर निम्नांकित में से किसी एक स्थान पर जमा कराने का श्रम करें। डी. एस. पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसिया कॉलोनी, कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसिया कॉलोनी, करौली खादी भंडार, हीरालाल के मिल के सामने, भगवती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेश मिल, केशव विद्या मंदिर सैनिक नगर, ज्ञान रश्मि स्कूल शिवपुरी, अमरगढिय़ा भवन सालोदा रोड, देवाशीष स्टेशनर्स ईदगाह मोड़ और शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज महंूकला पर जमा करा सकते हैं। प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2020 रखी गई है। इसके पश्चात प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर विचार करना संभव नहीं होगा।
कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में एक बैठक विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम नसिया कॉलोनी में सोशल डिस्टेंसिंग से आयोजित की गई, जिसमें श्याम सेवा, बालकृष्ण शर्मा, देवेंद्र पाठक, सुरेश शर्मा, गोपाल बुकसेलर, संतोष दुबे, सुशील दीक्षित, गोविंद पाराशर, शैलेंद्र शर्मा उपस्थित थे।