टीन शैड मामला: व्यापारी व प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक, बोर्ड बैठक में होगा अंतिम निर्णय

व्यापारियों ने छाया के लिए टीन शेड को बताया जरूरी

गंगापुर सिटी। उदेई मोड़ क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान टीन शैड को हटाने के मामले को लेकर गुरुवार को हायर सैकण्डरी मैदान स्थित पार्क में अधिकारियों व व्यापारियों के मध्य बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों सहित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व सभापति शिवरतन गुप्ता व पार्षदों ने छाया के लिए लगाए गए टीन शैड हटाने की कार्रवाई को गलत ठहराया और दुकानों के बाहर टीन शैड लगाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। साथ ही चार फीट तक टीन शैड लगाने पर मांग उठाई। इस पर फिलहाल अतिक्रमण कार्रवाई को रोकते हुए बोर्ड बैठक में विचार की बात कही गई। वहीं वक्ताओं ने प्रभावशाली व्यक्तियों के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत भी की।
गौरतलब है कि बुधवार को उदेई मोड क्षेत्र में दुकानों के बाहर लगे टीन शैड को जेसीबी से हटाने के दौरान हुए नुकसान से नाराज व्यापारियों ने ओसवाल चुंगी नाका के पास जमा लगा दिया था। पूर्व विधायक गुर्जर सहित उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, आयुक्त मौके पर पहुंचे और व्यापारियों व प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। इस पर गुरुवार को बैठक बुलाने का निर्णय किया गया था। इसके चलते हायर सैकण्डरी स्थित पार्क में हुई बैठक में उपखंड अधिकारी चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन गुप्ता की मौजूदगी में व्यापारियों ने कहा कि जबरन टीन शैड हटाने से कई भवनों में दरार आ गई। टीन शैड से आवागमन में कोई बाधा नहीं आती। यह छाया के लिए जरूरी हैं।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन उपखंड अधिकारी के साथ हुई वार्ता में चार फीट तक टीन शैड लगाने की सहमति बनी थी। इसके बाद भी नगर परिषद की ओर से बिना मौका दिए टीन शैड हटाने की कार्रवाई की गई जो ठीक नहीं हैं।
उपखंड अधिकारी चौधरी ने कहा कि शहर के रास्ते खुले रहेंगे तो विकास के साथ व्यापार भी बढ़ेगा। इस बारे में सभापति से भी व्यक्तिगत बैठक की। व्यापार किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होना चाहिए। कुछ लोगों में दुकान के आगे बढऩे की प्रवृति होती हैं। टीन शैड को लेकर उन्होंने कहा कि आपातकालीन बैठक बुलाकर नगर परिषद में तय करें ताकि आगे भी कोई विवाद ना रहे।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि एसडीएम ने लोकतंत्र की बात कही है। बोर्ड बैठक में तय करने को कहा है। शहर के अंदर तीन फीट और बाहर चार फीट टीन शैड का व्यवहारिक प्लान है। बोर्ड बैठक में व्यापारियों की भावना का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही कहा कि शहर के बड़े प्रोजेक्ट को नहीं अटकाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना भी मौजूद थे।
सभापति ने मांगा जवाब
इस दौरान सभापति शिवरतन गुप्ता ने कार्रवाई के बारे में अनभिज्ञता जताई। साथ ही उन्हें बिना सूचना के कार्रवाई को लेकर आयुक्त चौहान से मामले में जवाब देने को कहा। उन्होंने अवैध कब्जे को लेकर भी नाराजगी जताई। इस पर आयुक्त चौहान ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर उपखंड स्तर पर दो बैठक आयोजित हुई थी। कार्रवाई के पीछे आम आदमी को परेशान करने की नियत नहीं है। अतिक्रमण को लेकर अनाउसमेंट किया गया था। कोई राजनीतिक व्यक्ति का लेना-देना नहीं है।
व्यापारियों के समर्थन में पार्षद
बैठक के दौरान कई पार्षदों ने भी विचार व्यक्त किए। पार्षद धनसिंह मावई, गोविन्द पाराशर, पार्षद व पूर्व पालिकाध्यक्ष गीतादेवी नरूका, बबलू चौधरी, वीरू पुजारी, कमलेश महावर आदि ने परिषद की कार्रवाई को गलत बताया। साथ ही कहा कि वे व्यापारियों की मांग के साथ है। इस दौरान पार्षदों ने निर्माण सम्बन्धी कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए। भाजपा नेता गोपाल भाई स्लेट ने बुधवार की कार्रवाई को निंदनीय बताया। उन्होंने अधिकारियों को फव्वारा चौक से ट्रक यूनियन तक आवागमन सुगम बनाने को कहा। यहां से दो वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। कांग्रेस नेता इस्माइल खां ने टीन शैड लगाने के बारे में अधिकारियों को सुझाव दिया। विनोद अटल, किराना संघ के वेदप्रकाश मंगल ने भी कार्रवाई को उचित नहीं बताया।
बोर्ड बैठक में निर्णय होगा
अभी किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होगी। व्यापारियों को भी ताकिद किया गया है कि वे हिसाब से टीन शैड लगाएं। टीन शैड के बारे में निर्णय बोर्ड बैठक में होगा। टीन शैड होना चाहिए।
-शिवरतन गुप्ता, सभापति, नगर परिषद गंगापुरसिटी।