गंगापुरसिटी में 55.36 व बामनवास में 56.12 प्रतिशत मतदान: पसन्द का प्रतिनिधि चुनने को किया मतदान

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव

गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए प्रथम चरण में गुरुवार को गंगापुरसिटी व बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान हुआ। दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में मतदाताओं ने अपनी पसन्द का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार गंगापुरसिटी पंचायत समिति क्षेत्र में 55.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 160134 मतदाताओं में से 88657 ने वोट डाले।
इसी प्रकार बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 56.12 रहा। बामनवास में 117578 मतदाताओं में से 65988 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि गंगापुरसिटी पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 वार्डों में 92 प्रत्याशी मैदान में है। जिला मुख्यालय पर अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल बुधवार शाम को ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। गुरुवार सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रारंभ होने से पहले ही प्रत्याशी व उनके समर्थक केन्द्रों पर पहुंच गए। इधर, प्रशासन ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने का दावा किया है। वहीं बौंली और मलारना डंूगर पंचायत समिति में द्वितीय चरण में 29 अगस्त को तथा सवाईमाधोपुर, खंडार और चौथ का बरवाडा पंचायत समिति में तृतीय चरण में 1 सितम्बर को मतदान होगा।

यूं चला मतदान
सुबह मतदान प्रारंभ होने के बाद धीरे-धीरे मतदान की गति बढ़ती रही। सूत्रों के अनुसार गंगापुरसिटी पंचायत समिति में सुबह 10 बजे 9.01 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक 21.06 प्रतिशत और अपराह्न 3 बजे तक 38.95 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार बामनवास पंचायत समिति में सुबह 10 बजे 9.82 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक 22.77 प्रतिशत और अपराह्न 3 बजे तक 42.62 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला कलक्टर – एसपी ने किया दौरा
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन सुबह 7.20 बजे बामनवास पंचायत समिति के गोठ गांव के मतदान केन्द्र पहुंचे। इस दौरान मॉक पोल की प्रक्रिया अन्तिम चरण में थी। इसके बाद बाटौदा, मीनापाडा, तलावडा व हिगोटिया पहुंचे । उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर दो गज की दूरी की पालना करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम कार्यालय में दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान से जुड़ी गतिविधियों का फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए। अपराह्न 3 बजे वजीरपुर सहित क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। एसपी राजेश सिंह ने भी कई मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मतदान केन्द्र के बाहर भीड़ एकत्र नहीं होने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मिकों की हौसला अफजाई भी की। इधर, गंगापुरसिटी रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) अनिल चौधरी मतदान को लेकर मॉनीटरिंग करते रहें।

पर्यवेक्षक ने भी किया भ्रमण
इसी प्रकार राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक महेन्द्र कुमार पारख ने क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने उदेई कलां, छोटी उदेई, पीलोदा, बाढ कलां, खूंटला, कोयला, पिपलाई, खेडली, डाबर, चांदनहोली, बिछोछ सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली भी चुनाव की मॉनीटरिंग करते रहे।
बूथों पर रही पुख्ता व्यवस्था
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गई। संवेदनशील सहित सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि अधिकारी चुनाव ड्येटी में तैनात रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने केन्द्रों का दौरा किया। इसके अलावा एरिया मजिस्टे्रट व जोनल मजिस्टे्रट भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए थे।
4 को होगी मतगणना
जिला मुख्यालय को 4 सितम्बर को मतणना होगी। सुबह 9 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।