बिना दहेज शादी कर समाज में पेश की अनूठी मिसाल

गंगाापुर सिटी। कार्यक्रम के दौरान सीएल सैनी का अभिनंदन करते आयोजक परिवार।

वर्तमान दौर में दहेज अभिशाप है- सीएल सैनी
गंगापुर सिटी।
शहर के लाटा हाउस के पास निवासी हरकेश बैरवा ने अपनी बेटी रेखा का विवाह अलवर निवासी उपेंद्र के साथ बिना किसंी दहेज देकर समाज में एक मिसाल पेश की।
वर पक्ष ने दुल्हन पक्ष से मात्र एक रुपया व नारियल लेकर पूरी शादी कर समाज में संदेश दिया। दूल्हा वर्तमान में एसएमएस के ब्लड बैंक में कार्यरत है एवं दुल्हन अध्यापिका है। इस शादी में विभिन्न समाजों के लोग उपस्थित रहे।
सैनी (माली) समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी ने समाज के गणमान्य लोगों के साथ शादी में शरीक होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सैनी ने बताया कि वर्तमान दौर में दहेज प्रथा एक बहुत बड़ी बुराई है, इसे लेकर आज देशभर में कहीं ना कहीं कन्याओं पर अत्याचार हो रहे हैं और लाखों घर फिजूल के दिखावे में बर्बाद हो रहे हैं। इस शादी से सभी को सीख लेनी चाहिए।
संपूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम बौद्ध धर्म पर आधारित था एवं समारोह में संविधान की शपथ लेकर दोनों ने विवाह किया। विवाह समारोह में जनप्रतिनिधि द्वारा की गई इस सार्थक पहल की प्रशंसा हर किसी ने की। इस मौके पर रामकिशोर फौजी, रामजीलाल, प्रभाती सरपंच, केआर सैनी, जमनालाल, पप्पू मुंशी, मोतीलाल, मुकेश, बाबूलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।