गौ हत्या के विरोध में गंगापुर बंद पूर्ण सफल

हजारों लोग रैली में शामिल, मिनी सचिवालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


गंगापुर सिटी।
नगर परिषद के दौलतपुर स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में पिछले दिनों हुई गोकशी की घटना के विरोध में गुरुवार को गंगापुर सिटी बंद रहा। घटना के विरोध में सर्व समाज के लोग बालाजी चौक पर एकत्रित हुए और यहां से सुबह 11 बजे रैली के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचे।

रैली बालाजी चौक से प्रारंभ होकर चौपड़, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा, व्यापार मंडल, कोतवाली थाना, कचहरी रोड होते हुए मिनी सचिवालय पहुंची, जहां पर विशाल सभा हुई। गौ हत्या के विरोध में गौ सेवा समिति द्वारा पिछले 17 दिन से रात-दिन मिनी सचिवालय के सामने धरना व भूख हड़ताल की जा रही है। परन्तु पुलिस व प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाने से नाराज शहर के सभी समाजों ने गुरुवार को शहर के सभी बाजारों को बंद रखकर बालाजी चौक से विशाल रैली निकाली, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, समाजसेवी मदनमोहन आर्य, महेन्द्र दीक्षित, युवा मोर्चा के नागेश लोढ़ी, मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, उपसभापति विरेन्द्र पुजारी, दीपक सिंहल, नवीन शर्मा पीपी, सुशील दीक्षित, विनोद अटल, मिथलेश व्यास, पार्षद धनसिंह गुर्जर सहित हजारों लोगों ने रैली निकालकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि गोकशी मामले का प्रशासन ने समय रहते खुलासा नहीं किया तो परिणाम इससे भी गम्भीर होंगे।

रैली मिनी सचिवालय पहुंचकर धरने में बदल गई, जिसे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पुलिस व प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि आप संविधान से बंधे हुए किसी राजनीतिक आका से नहीं। इसलिए संविधान के अनुरूप निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने व इस मामले में लिपापोती करने वाले दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी पुलिस व प्रशासन के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
दूसरी ओर इस कड़ाके की हाड़ कपकपाती ठण्ड में रात-दिन मिनी सचिवालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे एक गौ भक्त गोविन्द नारायण शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पीडित गौ भक्त को जयपुर रैफर कर दिया। गौ हत्या के विरोध में भाजपा के साथ विहिप, बजरंग दल, गणेश महोत्सव समिति, सभी व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसको देखते हुए मिनी सचिवालय में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और तीनों थानों के थानाधिकारी भी मौजूद थे।