लापरवाही पर एईएन व जेईएन को चार्जसीट सौंपी: पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं के करें सुधार-कलक्टर

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर दौरे के बीच जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने गंदे व दूषित जलापूर्ति की शिकायत के चलते गुरुवार को हिंगोट्या व मिर्जापुर स्थित जीएलआर का निरीक्षण किया। उन्होंने चम्बल परियोजना से हिंगोट्या जीएलआर में आने वाले पानी की व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही जीएलआर के पानी का सैंपल भी संकलित कराया। इसके बाद मिर्जापुर पंप हाउस एवं जीएलआर पहुंच कर पानी के क्लोरिनीकरण व ब्लीचिंग से शुद्धिकरण किए जाने के सम्बन्ध में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता से पूछताछ की। क्लोरिनीकरण के स्टॉक रजिस्टर की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जगबीर सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता अर्चना मीणा द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने तथा लापरवाही प्रतीत होने पर दोनों को 17 सीसीए की जार्चशीट दी तथा व्यवस्थाएं सुधारने व शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंबल परियोजना के सहायक अभियंता को भी मौके पर बुलवाकर चंबल प्रोजेक्ट से मिलने वाले पानी के सम्बन्ध में सवाल जवाब किए। इस दौरान एडीएम नवरतन कोली भी मौजूद रहे।