गंगापुरसिटी। क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर दौरे के बीच जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने गंदे व दूषित जलापूर्ति की शिकायत के चलते गुरुवार को हिंगोट्या व मिर्जापुर स्थित जीएलआर का निरीक्षण किया। उन्होंने चम्बल परियोजना से हिंगोट्या जीएलआर में आने वाले पानी की व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही जीएलआर के पानी का सैंपल भी संकलित कराया। इसके बाद मिर्जापुर पंप हाउस एवं जीएलआर पहुंच कर पानी के क्लोरिनीकरण व ब्लीचिंग से शुद्धिकरण किए जाने के सम्बन्ध में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता से पूछताछ की। क्लोरिनीकरण के स्टॉक रजिस्टर की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जगबीर सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता अर्चना मीणा द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने तथा लापरवाही प्रतीत होने पर दोनों को 17 सीसीए की जार्चशीट दी तथा व्यवस्थाएं सुधारने व शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंबल परियोजना के सहायक अभियंता को भी मौके पर बुलवाकर चंबल प्रोजेक्ट से मिलने वाले पानी के सम्बन्ध में सवाल जवाब किए। इस दौरान एडीएम नवरतन कोली भी मौजूद रहे।
Related Articles
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल से
गुरूवार को शेरपुर-खिलचीपुर एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 1 से 6 के लिए शिविर का आयोजन होगाRajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: सवाई माधोपुर। प्रदेश के प्रत्येक परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के […]
12 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें
जिला चिकित्सालय में स्वस्थ होने पर बुधवार को 17 एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में 12 मरीज घर के लिए हुए रवानासवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में जिले में कोरोना संक्रमण के […]
भाजपा की चुनावी तैयारी, पार्टी के चार मंडलों की संयुक्त बैठक
-कार्यकर्ताओं को जीत के संकल्प के साथ काम करने को कहागंगापुर सिटी। केन्द्र व प्रदेश के निर्देश की पालना में भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी है।इसी क्रम में शनिवार को ईदगाह मोड […]