परीक्षार्थियों की मदद के लिए स्थापित होंगे सहायता केन्द्र, रीट परीक्षा को लेकर एक्सन प्लान तैयार

गंगापुरसिटी। उपखंड क्षेत्र में रीट की परीक्षा के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सहायता के लिए एक्सन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत धर्मशाला, मैरिज गार्डन, होटल संचालकों, विभिन्न समाज अध्यक्षों, सामाजिक संगठनों की बैठक ली गई। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि परीक्षा के मद््रदेनजर 24 सितम्बर को कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके दूरभाष नम्बर 07463-234030 रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों की सहायता के लिए छह स्थानों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, प्राइवेट बस स्टैण्ड, उदेई मोड, नादौती-उदेई बाइपास व जयपुर बाइपास तिराहे पर 25 सितम्बर सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक सहायता केन्द्र संचालित होंगे। इन केन्द्रों पर एक पटवारी, एक गिरदावर, एक नगर परिषद कार्मिक की रोस्टरवार ड्यूटी रहेगी। सहायता केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिक परीक्षार्थियों को उपखंड गंगापुरसिटी में स्थित आवास केन्द्रों, परीक्षा केन्द्रों के स्थान व दूरी के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही सहायता केन्द्रों पर 2 से 5 टेम्पो खड़े रहेंगे, जो आवश्यकता के अनुसार परीक्षार्थियों को सशुल्क परीक्षा केन्द्रों पर छोडऩे का कार्य करेंगे। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर स्काउट छात्र भी लगाए जाएंगे।

READ MORE: डांडिया महोत्सव की तैयारियों ने पकड़ा जोर, कई अन्य प्रतियोगिताओं के प्रति भी उत्साह

यातायात की यह रहेंगी व्यवस्था
उपखंड अधिकारी चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। उपखंड में करीब 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सम्बन्ध में रोडवेज बस स्टैण्ड प्रभारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों को गंगापुरसिटी में ही रोक लिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद उन बसों से ही परीक्षार्थियों को भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी। निजी बसों के माध्यम से भी सशुल्क व्यवस्था रहेगी। साथ ही टेम्पो यूनियन अध्यक्ष को 26 सितम्बर को परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए प्रति सवारी 10 रुपए से अधिक किराया नहीं लिया जाए। वहीं महिला परीक्षार्थियों के अग्रवाल धर्मशाला, खंडेलवाल धर्मशाला व रामशाला धर्मशाला को रिजर्व किया गया है।