आ गया साइक्लोन मिचौंग… आंध्रप्रदेश तट से टकराया

4 बजे तक असर रहेगा; चेन्नई शहर डूबा

बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश पहुंच गया है।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दोपहर 1 बजे यह आंध्रप्रदेश के बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल कर गया। हवा 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है जिसके 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। तूफान का असर 4 बजे तक रह सकता है। साइक्लोन को लेकर आंध्रप्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। 9 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इन 8 जिलों एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 5-5 टीमें तैनात हैं। कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर हैं। चेन्नई शहर बारिश की वजह से पूरी तरह डूब गया है। रविवार से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।