Kuhu International School के छात्र अनुभव मीना का क्लेट में चयन


गंगापुर सिटी. नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल (Kuhu International School) के छात्र अनुभव मीणा पुत्र शिवचरण मीणा का कक्षा 12 में अध्यनरत रहते हुए क्लेट में चयन हुआ है। छात्र का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा में चयन हुआ है।

छात्र के चयनित होने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा तथा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. मिथिलेश शर्मा ने सम्मानित कर उसे शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए अनेक छात्रों का आईआईटी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी चयन हुआ है।

READ MORE: Winter Vacation: गंगापुर में 13 जनवरी तक बढ़ाया शीतकालीन अवकाश