![bnadhti kalam02](http://www.badhtikalam.com/wp-content/uploads/2021/08/bnadhti-kalam02-678x381.jpg)
गंगापुरसिटी। शहरी क्षेत्र में आवारा गौवंश भूख-प्यास से पीडि़त होने से बदहाल स्थिति में है। गौ सेवा समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा ने बताया कि लोगों ने महूकलां स्थित ताजपुर रोड पर एक गौवंश के तीन दिन से बदहाल स्थिति में बीमार पड़े होने की सूचना दी। इस पर शर्मा सहयोगी साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुला कर गौवंश का उपचार कराया। इसके बाद गौवंश को गौशाला में पहुंचाया। उन्होंने गौशाला की स्थिति को सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई है।