गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शक्रवार को सुबह 11 बजे लॉकडॉउन की अवधि के दौरान आमजन के बिजली व पानी के बिल माफ करवाने के लिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा। नगरपरिषद चुनावों हेतु बूथों के परिसीमन में की गई मनमानी से हुई अव्यवस्था को सुधारने की माँग को लेकर एवं कोरोना महामारी के मामले में प्रशासन की लापरवाही, साथ ही शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने सहित सभी माँगों को लेकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सहायक जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को उपरोक्त माँगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी व मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर पधारने का आग्रह किया है।