
करौली। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 10 अगस्त को चिकित्सा संस्थानो पर किया जाएगा। इसके तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल के दौरान पौष्टिक आहार की जानकारी, जांच एवं उपचार के सम्बन्ध में परामर्श सहित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी।