करौली। जिलेभर में संचालित दस्त नियंत्रण माह के तहत आशाओं ने ओआरएस घोल के पैकेट वितरित कर ओआरएस दिवस मनाया। साथ ही दस्त रोग से निपटने में ओआरएस का महत्व बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 6 अगस्त तक सघन दस्त नियंत्रण माह मनाया जा रहा है। इसके माध्यम से दस्त रोग के कारक और कारणों के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। इसी क्रम में ओआरएस दिवस पर जिलेभर की आशाओं ने घर-घर ओआरएस घोल के पैकट वितरित किए और दस्त के दौरान शरीर में निजर्लीकरण की पूर्ति में ओआरएस घोल का महत्व बताया । डॉ. मीना ने बताया कि दस्त रोग और तेज घूप में शरीर निजर्लीकरण की चपेट में आ जाता है। ओआरएस घोल शरीर को पर्याप्त पानी की पूर्ति करता है। ओआरएस घोल घर पर भी बनाया जा सकता है। घोल में नमक और शक्कर का मिश्रण होता है। 1 चम्मच नमक व 2 चम्मच शक्कर अनुपात में पानी में मिलाकर पीने से निजर्लीकरण से बचाव संभव है।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 30 को
करौली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में ३० जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी-कार्मिकों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कार्मिक एवं सीएचसी-पीएचसी प्रभारी शामिल होंगे।