सकारात्मक पहल: भगतसिंह पार्क गोद लेने का आग्रह

गंगापुरसिटी। शहीद भगतसिंह पार्क विकास समिति नसिया कॉलोनी के सदस्यों ने आगामी समय में पार्क की देखभाल व समुचित विकास के लिए भारत विकास परिषद शाखा सुभाष के पदाधिकारियों से आग्रह किया है। समिति सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि पत्र के माध्यम से पार्क में खेलकूद-व्यायाम के लिए झूले, शहीद भगतसिंह की प्रतिमा सहित सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए पार्क को गोद लेने के लिए समिति सदस्यों के साथ मिलकर आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस पर परिषद अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज सहित सन्तोष गुप्ता, दीवान खंडूजा, विजेंद्र सिंघल, आशोक शर्मा टी स्टाल, मदनमोहन गौत्तम, सुरेश शर्मा सहित पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी बैठक में सकारात्मक विचार के लिए पार्क सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को शामिल करते हुए उस पर सकारात्मक पहल की है। इस पर समिति सदस्यों ने आभार जताते हुए पार्क से जुड़ी हर प्रकार की व्यवस्था के कार्यों में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए विश्वास दिलाया। इस अवसर पर समिति सदस्य हेमन्त शर्मा निदेशक कुहू स्कूल, सूरज प्रसाद गर्ग निदेशक नवीन स्कूल, सुरेश चंद शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजीव नरूका, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, पन्नी देवी, भरत लाल मीणा, सूर्यप्रकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, मनोज मीणा, शशांक मीणा, संजय अरोड़ा, राजेश पाल, पिंटू गुर्जर, योगेश मीणा आदि मौजूद थे।