गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्था जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा नेताओं ने भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसम्पर्क किया। नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता व उप सभापति वीरेन्द्र पुजारी के नेतृत्व में पंचायत समिति वार्ड 22 के महूकलां में प्रत्याशी अंजली गुर्जर के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने सभापति गुप्ता, उप सभापति पुजारी सहित अन्य का माला पहना कर स्वागत किया और पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर, दिलीप गुर्जर, मुन्ना राजपूत, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, प्रवक्ता धनेश शर्मा, गोपाल शर्मा पार्थ एजेंसी, पार्षद योगेंद्र, गोविंद पाराशर, बबलू चौधरी, लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मण सैनी, अभिषेक बंसल, जीतू आदि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ थे।