गंगापुर सिटी। Weekend Curfew के अवसर पर शनिवार को एसडीएम अनिल कुमार चौधरी एवं तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन ने शहर का दौरा किया तथा बिना कारण घूमते पाए जाने पर 9 लोगों के चालान काटे। इस दौरान पूरे शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वीकेंड कफ्र्यू के दौरान शहर की अत्यावश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त दुकानें व प्रतिष्ठान बन्द रहे।
दूसरी ओर अग्रवाल धर्मशाला में दवा की दुकानों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट, नगरपरिषद् के निर्वाचित पार्षदगण तथा पंचायत समिति सभागार में कोरोना ड्यूटी में चल रहे अध्यापकगण, बीएलओ, हॉकर्स एवं पेट्रोल पम्प के कार्मिकों के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प का एसडीएम अनिल चौधरी एवं तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कैम्प में हिस्सा लेकर कैम्प को सफल बनाया, इसके लिए एसडीएम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
READ MORE: पूर्व विधायक रहे ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर, स्वास्थ सेवाओं की ली जानकारी
WeeKEND Curfew पर सभी आमजन से एसडीएम ने अपील की है कि बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलें, घर पर ही रहें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकलें। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान सरकारी गाईडलाईन का पालन करें। 31 मई 2021 तक होने वाले शादी-समारोहों को यथासंभव स्थगित करें। बहुत ही जरूरी होने पर सिर्फ अनुमत 11 व्यक्तियों के साथ ही घर पर शादी-समारोह का आयोजन किया जाए, जिसकी पूर्व सूचना प्रशासन को ऑनलाईन पोर्टल पर देना अनिवार्य है। बिना सूचना के आयोजनकर्ता पर एक लाख रुपए का जुर्माना राशि का प्रावधान रखा गया है।