Ankita Lokhande जल्द बनेगी Vicky Jain की दुल्हन, Rajasthan में होगी शाही अंदाज में शादी

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। सौशल मीडिया पर वह अधिकांश फैंस का मनोरंजन करती दिखाई देती है। अंकिता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपने संबंधों के लेकर अक्सर सुर्खियों में रही है। खबरों में इन दिनों चल रहा है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी करने वाली है। आपको बता दें कि अंकिता पिछले 3 साल से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में है।
धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मुख्य किरदार निभाकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी पहचान बनाई थी। इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में उनके साथ थे। अंकिता का कहना है कि सुशांत उनके फेवरेट स्टार रहे हैं।

READ MORE: Covid19 के चलते बढ़े Black Fungus के केस, स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- ब्लैक फंगस के 500 मामले आए सामने

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि जल्द ही वह दुल्हन बनने जा रही है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस राज से पर्दा हटा दिया है। अंकिता ने बताया कि मेरे लिए प्यार एक जरूरत है, जैसे मेरे लिए खाना जरूरत ठीक उसी तरह मेरी जिंदगी में प्यार की भी जरूरत है।
अंकिता ने बताया कि मैं कहीं भी जाऊं या काम कर रही हूं लेकिन मेरा पार्टनर मुझे साथ चाहिए बाकी दुनिया से मुझे लेना देना नहीं है। अगर हम दोनों साथ बैठकर चाय भी पी रहे हैं तो मेरे लिए वही काफी है। मेरे लाइफ पार्टनर के साथ बिताए हर पल मेरे लिए खास है। अंकिता ने शादी के बारे में भी बात करते हुए कहा कि हां मैं शादी को लेकर काफी उत्साहित हूं। किसी भी लड़की के लिए शादी एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है। अंकिता ने कहा कि मेरे जीवन में भी वो दिन जल्द आ रहा है। मैं जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हूं।
अंकिता ने कहा कि वह अपनी शादी शाही अंदा में करना चाहती है। अंकिता का कहना है कि उनकी शादी जयपुर या जोधपुर में होगी, हालांकि अब तक कोई प्लानिंग नहीं है।

और भी ढेर सारी खबरें… पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें…

WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/

APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US                        

YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow

FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam