क्लब 91 ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
गंगापुर सिटी।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच क्लब 91 की ओर से पांचवां स्थापना दिवस रविवार को भगवती पैलेस में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत काजल गुप्ता ने गणेश वंदना से की। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम हुए। पूजा खण्डेलवाल ने तुझे मिलने आई हाय मैं रातों में…गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। डॉ. मुकेश गर्ग-रेखा गर्ग ने इक पल थम सा गया है…पर नृत्य किया, जिस पर खूब तालियां बटोरी। वीरेन्द्र आर्य ने ये तो सच है कि भगवान है… पर गाने की प्रस्तुति दी। ट्ंिवकल सोनी ने पैरोडी डांस, मीरा व वर्षा ने हनुमान भजन व दीपा गुप्ता ने थाने काजलियो बना लूं्….गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी। पवन गुप्ता-विजय लक्ष्मी गुप्ता ने तू मेरी प्रेम की भाषा…गाने पर युगल नृत्य किया। रमेश गर्ग-लक्ष्मी गर्ग ने मुझे तुमसे है इतने गिले…फिल्मी गाने पर शानदार डाँस की प्रस्तुति दी। रमेश गर्ग ने झलक दिखला जा…फिल्मी गाने पर डाँस किया। लक्ष्मी गर्ग ने सोलो डांस की प्रस्तुति दी। आकर्ष व अंशिका ने मैं भेलपुरी खा रहा था…गाने पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सब का दिल जीत लिया। क्लब के सभी सदस्यों ने फिल्मी गीतों पर ग्रुप डाँस में जमकर थिरके।
इस बीच प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अनिल गोयल को एलआईसी में एक करोड़ की प्रीमियम देने पर तथा मुकेश चंद गुप्ता को धार्मिक यात्रा सकुशल आने पर क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के बाद गेम्स हुए। सीनियर व जूनियर गु्रप का म्यूजिकल चेयर गेम हुआ। सीनियर गु्रप में विनोद गुप्ता व जूनियर गु्रप में चिराग गोयल ने बाजी मारी। बच्चों का काउंटिंग गेम हुआ, जिसमें परी गर्ग विजेता रही। पेपर फोल्ड डाँस हुआ, जिसमें सभी कपल ने डाँस किया। डॉ. मुकेश गर्ग ने प्रश्नोत्तरी की। प्रश्नों के सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

क्लब संयोजक मण्डल वीरेन्द्र आर्य, दिनेश गुप्ता, अशोक सोनी, मुकेश चंद गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता व रमेश गुप्ता ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्लब 91 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते क्लब कोषाध्यक्ष दिनेश चंद गुप्ता।

क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन वासुदेव बंसल व डॉ. मुकेश गर्ग ने किया।
कार्यक्रम में उमेश अग्रवाल, अनुराग जिन्दल, तारा चंद गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश चंद गुप्ता इलेक्ट्रिक, मुकेश चन्द गुप्ता, राजेश मंगल, दिलीप गुप्ता, रमेश चंद भोड़, डॉ. अनिल टोडवाल, दिनेश डाँस, शिवकुमार गुप्ता, अशोक मंगल आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।