5 हजार नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन कर लॉयन्स क्लब गरिमा ने किया कीर्तिमान स्थापित

लॉयन्स क्लब गरिमा की पहल से हुए सभी ऑपरेशन, 80 वाँ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

स्वर्गीय सुरेश बरमेचा मुम्बई वालों की स्मृति में उनके पुत्र भावेश बरमेचा ने क्लब के यादगार पल में क्लब में भामाशाह की भूमिका निभाई

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी गरिमा की ओर से जयपुर रोड़ स्थित सीपी हॉस्पिटल में शनिवार को 80वाँ निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन मनीष सागवान ने बताया कि श्रीश्याम पैरामेडिकल संस्थान दौसा के सहयोग से लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा पिछले शनिवार तक 80 नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 5010 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद रोग से ग्रसित होने पर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया और उनका सफल नि:शुल्क ऑपरेशन कराया गया।
क्लब गरिमा के नेत्र चिकित्सा शिविर में पंजीकृत होने वाले सभी नेत्ररोगियों की आवश्यक जाँच की जाकर विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक द्वारा सीपी हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग स्थित ऑपरेशन थियेटर में सफल आईओएल ऑपरेशन किया गया।
नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी लाभार्थियों को अगले दिन आँखों की पट्टी हटाकर निशुल्क चश्मा एवं दवाइयां वितरित की जाती है। ऑपरेशन के बाद रखी जाने वाली विशेष सावधानियों से भी अवगत कराया जाता है।
क्लब सचिव लॉयन सचिन बंसल ने बताया कि लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा विगत चार वर्षों से मोतियाबिंद मुक्त गंगापुर का संकल्प लेकर साप्ताहिक तौर पर प्रत्येक शनिवार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।
इस शनिवार को क्लब द्वारा अपना 80वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें निशुल्क 80 लोगो की आखों की जांच की गई और उनमें से 59 लोगो के निशुल्क मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए गए। इसी के साथ लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा गंगापुर सिटी के इतिहास में किसी एक संस्था द्वारा मोतियाबिंद के 5000 नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किए जाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया।
लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविरों में सभी ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किए गए हैं।
क्लब गरिमा के चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया ने बताया कि इस बार का लैंस प्रत्यारोपण शिविर स्वर्गीय सुरेश बरमेचा मुम्बई वालों की स्मृति में उनके पुत्र भावेश बरमेचा ने क्लब के यादगार पल में क्लब में भामाशाह के रूप में आए। इस यादगार पल में सभी मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को उनकी तरफ से फल, गर्म कपड़े वितरित किए गए।
क्लब गरिमा के प्रशासक लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा आयोजित इन शिविरों में ना केवल गंगापुर शहर अपितु आसपास के जिलों तक से भी नेत्र रोगी अपने मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए आते हैं। विशेषरूप से शीतकालीन सत्र में मरीजों की बेतहाशा भीड़ इन शिविरों में उमड़ती है, जिनमे मुख्यत: बुजुर्ग स्त्री-पुरुषों की संख्या अधिक होती है। शिविर के दौरान लॉयंस क्लब गरिमा के सभी सदस्य पूर्ण मनोयोग से नेत्र रोगियों की सेवार्थ व्यवस्थाओं में अपना सहयोग देने हेतु उपस्थित रहते हैं।