परिषद् पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
नागरिकों से रक्तदान करने की अपील
Blood Donation Camp: भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर सिटी की ओर से आज डिवाइन पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ( Blood Donation Camp) आयोजित होगा।
शिविर की तैयारियों को लेकर शनिवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल में परिषद् पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रक्तदान कक्ष, पंजीयन काउन्टर आदि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र मित्तल ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर प्रारंभ होगा। राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी व दुर्लभजी हॉस्पिटल की टीम रक्त संग्रहण कार्य करेगी। परिषद् पदाधिकारियों ने नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।
इस मौके पर संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा वाले, संरक्षक शिवनारायण गुप्ता, अशोक बंसल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र खारवाल, सचिव रामदयाल मीना, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, संजेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे।