बजरंगी का करो गुणगान, पूरे होंगे सारे काम

-हनुमान जयन्ती पर शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
-सजीव झांकियों ने मोहा मन, मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान
गंगापुर सिटी।
भगवान श्रीराम के अन्नय भक्त एवं पवन पुत्र हनुमानजी की जयन्ती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर गंगापुरसिटी के हनुमान मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
बालाजी चौक मंदिर, महिदास बालाजी, मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर, टोकसी के बालाजी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
दशहरा मैदान स्थित महिदास बालाजी मंदिर से सुबह पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा प्रारंभ हुई। बैण्डबाजों की धुन के साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।
शुक्ल कॉलोनी, नहर रोड, फव्वारा चौक, नया बाजार, देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, चौक वाले बालाजी, कैलाश टाकिज होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर पर पहुंची।
हाथ में ध्वज लेकर श्रद्धालु धार्मिक गीत और भजनों पर नाचते-गाते शोभायात्रा में चल रहे थे। सजीव झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
भोलेनाथ और पार्वती के नृत्य को भी श्रद्धालुओं ने सराहा। मार्ग में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा के मद्देनजर कोतवाली, उदेई मोड व सदर थाना का पुलिस जाप्ता भी साथ चल रहा था। श्रद्धालु सीताराम बंसल बर्तन वाले, एडवोकेट घनश्याम सिंह, हुकमसिंह, सौरभ शर्मा, एडवोकेट गौरव, मीत शार्मा, सौरभ, महेश गुर्जर, रवि शर्मा आदि शोभायात्रा की व्यवस्थाओं में सक्रिय रहे।
इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद व पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला भी पुलिस इंतजाम पर निगरानी रखे हुए थे। मंदिर समिति अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा आरओ ने शोभायात्रा में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं सहित पुलिस व प्रशासन का आभार जताया है।