
-हनुमान जयन्ती पर शोभायात्रा 6 को
गंगापुर सिटी। हनुमान जयन्ती के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की ओर से सजगता बरती जा रही है। जयन्ती पर गुरुवार सुबह दशहरा मैदान स्थित महिदास बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते बुधवार शाम को पुलिस की ओर से शोभायात्रा मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया। मंदिर से प्रारंभ होने के बाद शुक्ल कॉलोनी, नहर रोड, नया बाजार, देवी स्टोर चौराहा, चौपड़ बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टाकिज होते हुए फ्लैग मार्च वापस मंदिर पहुंचा। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद व पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला सहित कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह, उदेई मोड थाना प्रभारी भरत सिंह पुलिस व आरएसी जाप्ता साथ था। इस दौरान महिदास बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा आरओ, सीताराम गुप्ता, एडवोकेट मीत शर्मा, गौरव शर्मा, सौरभ आदि भी साथ थे।