-मेलार्थियों के लिए भण्डारे से लेकर जल मंदिर तक की सेवा
-स्थानीय संगठन व लोग नहीं छोड़ रहे कोई कसर
GANGAPUR CITY. कैलादेवी (Kailadevi) के वार्षिक मेले में माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की आवक बरकरार है। दिन हो या रात श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठन सहित स्थानीय लोग मेलार्थियों की सेवा में जुटे हुए हैं।
कैलादेवी (Kailadevi) दर्शनार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) परिसर में रोडवेज की ओर से अस्थायी बस स्टैण्ड संचालित किया हुआ है, जहां से कैलादेवी आने-जाने के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं वनखंडी बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में कई दिनों से निशुल्क भण्डारा भी संचालित है। भण्डारे में सेवा करने वालों की कमी नहीं है। सेवादार बर्तनों को साफ करने से लेकर कैलादेवी (Kailadevi) श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुसार दवाई उपलब्ध करा रहे है।
भारत विकास परिषद व अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई की ओर से जल मंदिर भी संचालित किए जा रहे हैं। सेवा के इस भाव की मेलार्थी भी सराहना कर रहे है। इधर, रोडवेज अधिकारियों को अभी यात्री भार ओर बढऩे की उम्मीद है।