Viksit Bharat Sankalp Yatra: जिले में होगा आगाज 16 को

पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

  • ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे फ़्लैग ऑफ

Viksit Bharat Sankalp Yatra Gangapur city. भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री शालिनी पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Viksit Bharat Sankalp Yatra) से संबन्धित अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबन्धित अधिकारियों को प्रदान किए गए|

जिला प्रभारी अधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (Viksit Bharat Sankalp Yatra) भारत सरकार के द्वारा एक बहू-उद्देशीय कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया है| इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जो जनमानस के लिए एक सामाजिक सुरक्षा के रूप में डिज़ाइन की गई हैं का लाभ हर जरूरतमंद परिवार विशेषकर वंचित वर्ग तक उनके गाँव व घरों में जाकर पहुंचाया जाना है| इसके साथ-साथ सभी स्तरों पर जिले से लेकर ग्राम पंचायत तक आमजन की प्रतिक्रिया भी जानना है कि इन योजनाओं से जुड़कर उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए, जो बाकी लोगों के लिए प्रेरणा बन जाए| उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में अब तक की गई तैयारियों की प्रगति से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूँ| सभी अधिकारी संबन्धित क्षेत्रों में अपना-अपना कार्य ज़िम्मेदारीपूर्वक कर रहें है और मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में 17 दिसम्बर से जिले में ये यात्रा प्रारम्भ होगी, जिसमें गंगापुर सिटी का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा होगा| ये हम सबकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे जो भारत सरकार इनके साथ रखती है| 

Viksit Bharat Sankalp Yatra

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा'  (Viksit Bharat Sankalp Yatra) को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं| समीक्षा बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी सुश्री शालिनी के समक्ष अब तक की गई तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई| उक्त कार्यक्रम को जिले में सफल बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण रूप से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी| उन्होंने बताया कि जिले में यह यात्रा 16 को शुरू होगी| विकसित भारत संकल्प यात्रा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भाजनलाल शर्मा द्वारा ऑनलाइन फ्लैगऑफ किया जाएगा| इस दौरान जिले में पंचायत समिति गंगापुर सिटी से माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा फ्लैगऑफ किया जाएगा| तत्पश्चात ग्रा. पं. अमरगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा  (Viksit Bharat Sankalp Yatra) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| उन्होंने कहा कि हम सब भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी को यह विश्वास दिलाना हैं कि इस यात्रा को जिले में हर जगह हर पंचायत में सफल बनाने हेतु हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं| 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे|

यह भी पढ़ें-  गहलोत, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह की 'चर्चा' की हो रही 'चर्चा'

भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा जमीनी स्तर पर लिया गया तैयारियों का जायजा

बैठक के पश्चात भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी ने जमीनी स्तर पर ग्रा.पं. अमरगढ़ में पुराना पंचायत भवन, बाटोदा एवं शहर में राजीव गाँधी सेवा केंद्र का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया और संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए|

निरीक्षण के दौरान आधारभूत सुविधाओं सहित पेयजल, विद्युत आपूर्ति, छाया, शौचालय, आमजन के बैठने आदि की मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच की गई और व्यवस्थाएँ माकूल पायी गईं|