डिप्टी सीएम डॉ. पीसी बैरवा : बकरी चराने से करोडों की संपत्ति का सफर…

राजस्थान की दूदू विधानसभा सीट से विधायक बने डॉ. पीसी बैरवा ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बैरवा मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम के रहने वाले हैं और एससी समाज से आते हैं। 54 वर्षीय बैरवा शैक्षिक योग्यता में डॉक्टरेट हैं। पहले उनका पेशा खेती और व्यापार रहा है।

डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जन्म साल 1969 में गरीब किसान परिवार में हुआ था। पिता रामचंद्र बैरवा के पास खेती के लिए थोड़ी जमीन थी जो परिवार के गुजारे के लिए नाकाफी थी। परिवार की हालत देखते हुए प्रेमचंद बैरवा कम उम्र में ही काम करने लगे। अपने और दूसरों के खेतों में काम किया करते थे। उन्होंने बकरी चराने, मजदूरी करने और सिलाई करने भी काम किया।सिलाई के साथ-साथ कपड़ों के निर्यात का काम भी शुरू कर दिया। आमदनी बढऩे पर प्रॉपर्टी डीलर का भी किया, फिर राजनीति में आए।

कॉलेज के दिनों में एबीवीपी में सक्रिय हो गए और 24 साल की उम्र में भाजपा ज्वाइन की। 2013 में पहली बार विधायक बने। गरीबी में जीवन बिताने वाले प्रेमचंद बैरवा अब करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास सोना, चांदी, घर, गाड़ी और काफी में जमीन है। वह कृषि योग्य तीन करोड़ रुपए की जमीन के मालिक हैं। 55 लाख रुपए की गैर कृषि भूमि है। प्रेमचंद बैरवा के नौ बैंक खातों में तीन लाख 83 हजार 871 रुपए हैं। खुद के पास दो सौ ग्राम सोना (छह लाख 50 हजार रुपये कीमत) और पत्नी के पास 250 ग्राम सोना (सात लाख 50 हजार रुपए कीमत) है। वहीं, पत्नी के पास लाखों रुपए की गाड़ी है। वह एक पेट्रोल पंप के भी डीलर हैं।