रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरुक

-बामन बड़ौदा में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

गंगापुर सिटी। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को महिला मतदान प्रतिशत में वृद्घि के निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने सहित नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुक व भयमुक्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामन बड़ौदा में मतदाता शपथ, रंगोली, नारा लेखन सहित मतदान जागरुकता रैली निकाली गई।

विकास अधिकारी अनीता मीना व कार्यवाहक सीबीईओ महेश मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामन बड़ौदा से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान गांव के प्रमुख मार्ग से गुजरने के दौरान विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरुक किया। साथ ही प्रथम बार मतदान के योग्य विद्यार्थी करण महावर का विकास अधिकारी एवं सीबीईईओ ने तिलक लगा व माला पहना कर अभिनंदन कर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद गुप्ता, अतिरिक्त विकास अधिकारी घनश्याम मीना, सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी धारा सिंह माली, बीएलओ बाबूलाल माली, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।