पार्षदों ने गिनाई समस्याएं, अधिकारियों ने दिए निर्देश

गंगापुरसिटी। प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति सभागार में अमृत जल परियोजना के तहत एलएण्डटी कम्पनी की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिकांश वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को गिनाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि पार्षदों की समस्याएं अंकित की गई है। एलएण्डटी कम्पनी व अमृत योजना के संवेदकों, विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पार्षदों के साथ लेकर बताई गई समस्याओं का भौतिक रूप से सत्यापन कर सात दिनों में समाधान कराया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों में किए गए कार्य का अधिकारियों के सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद तीस दिन में बैठक में कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान दोनों विभाग के अधिकारियों व संवेदकों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, आयुक्त दीपक चौहान सहित विभागीय अधिकारी व पार्षद मौजूद थे।
यह समस्याएं बताई
वार्ड 1 के पार्षद ने पाइप लाइन व सीवरेज कार्य अधूरा होने की जानकारी दी। वार्ड 2 के पार्षद ने सीवरेज कार्य को लेकर संतुष्टता जताई, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा पुरानी पाइप लाइन से कनेक्शन किए जाने की गलत बताया। वार्ड 3 के पार्षद ने बताया कि कई स्थानों पर पाइप लाइन नहीं डाली गई है। पेचवर्क भी नहीं किया जा रहा है। दोनों विभाग के संवेदक एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। वार्ड 7 व 8 के पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डो में अभी तक पानी की पाईपलाईन व सीवरेज के पाईपलाईन का कार्य नही किया गया है। वार्ड 10 के पार्षद ने बताया कि वार्ड में आधी से अधिक पाइप लाइन नही डाली गई है। जहां लाइन डाली गई है, वहां ज्वाइंट नहीं किए गए हैं। वार्ड 14 के पार्षद ने वार्ड में चेम्बर सड़क से ऊंचे बनाने की शिकायत की। जलदाय विभाग ने लाइन डाल कर कनेक्शन कर दिए, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है। पेचवर्क भी अधूरा है। वार्ड 19 के वार्ड पार्षद ने बताया गया कि वार्ड में सीवरेज के पेचवर्क का कार्य अधूरा पडा है। पाइपलाइन का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हुआ है। जलदाय विभाग एवं एलएण्डटी द्वारा नम्बर 2 स्कूल से श्मसान तक रोड एवं पुलिया तोड दी है नाला टूटा हुआ पडा है। वार्ड 20 के पार्षद ने बताया कि वार्ड में छोटी गलियों का पेचवर्क का कार्य अभी अधूरा है।

READ MORE: पेयजल समस्या को लेकर भाजयुमो ने निकाला मौन जुलूस, चस्पा किया ज्ञापन

पीएचईडी द्वारा पाइप लाईन डाल दी गयी है तथा कनेक्शन भी कर दिये गए है किन्तु पानी की सप्लाई अभी भी चालू नही कि गयी है। वार्ड 22 पार्षद ने बताया गया कि वार्ड में सीवरेज का कार्य करने के लिए भगवती कालेज के पास में खेत वाले खुदाई नही करने दे रहे है। पानी की सप्लाई 5 दिन में एक बार हो रही है एवं प्रेशर से पानी नही आ रहा है। अगर वार्ड 22 के वासियों को पानी नही मिला तो नसिया कॉलोनी की टंकी से पानी की सप्लाई नही होने दी जाएगी। इसी प्रकार वार्ड 24 व 25 के पार्षदों ने भी समस्याएं गिनाई। वार्ड 27 के पार्षद ने पेचवर्क का प्रमुख समस्या बताया। उन्होंने वार्ड में खराब बोरिंग व हैण्डपम्पों को ठीक कराने की मांग की। वार्ड 28 के पार्षद ने बताया कि उनके फव्वारा चौक व नया बाजार में पानी कम आता है। वार्ड 30 के पार्षद द्वारा बताया गया कि नया बाजार में पीएचईडी एवं एलएण्डटी का कोई कार्य नही हो रहा है। सड़क की मरम्मत नही की जा रही है। वार्ड 31 के पार्षद ने बताया कि दशहरा मैदान से कैलाश टाकिज तक दो साल पहले पाइप लाइन डाली गई, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। वार्ड 32 के पार्षद द्वारा बताया वार्ड में पीएचईडी विभाग द्वारा उनके वार्ड की प्रमुख सडकों को एवं उनको जोडने वाली पुलियाओं को तोड दिया गया है। हबीब नाई के चौराहे के पास स्थित नाले में पीएचईडी विभाग द्वारा पाइपलाईन डालने से नाला अवरूद्ध हो गया है। वार्ड 33 के पार्षद ने बताया कि महिदास के बालाजी से मुकेश मित्तल तक पीएचईडी विभाग द्वारा रोड तोड रखी है। मैन चौराहे के कार्य को अभी तक पूर्ण नही किया है। इसी प्रकार वार्ड 35, 36, 38, 40, 44, 46, 47, 49, 50, 51, 52, 54, 55, 57 व 50 के पार्षदों ने भी अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी दी। मनोनीत पार्षदों की ओर से भी समस्याओं से अवगत कराया गया।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/