महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 22.11.2021

शिविर में रामरज की जगह सही नाम रामराज कर राहत दी
सवाईमाधोपुर।
राजस्व रेकार्ड में उदेई खुर्द निवासी रामराज का गलत नाम रामरज दर्ज था जिससे उसे कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं बन पा रहा था क्योंकि आधार समेत अन्य दस्तावेजों में उसका सही नाम दर्ज था लेकिन इसका जमाबंदी के नाम से मिलान नहीं हो पाता था। सोमवार को उदेई खुर्द में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में उसने वजीरपुर एसडीएम जवाहर जैन को अपनी पीडा बताई तथा जमाबन्दी में अपना नाम शुद्धिकरण के लिये आवेदन किया। इस पर एसडीएम ने कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों, उसके खेत के पडौसी किसानों के बयान लिए तथा प्रकरण सही पाये जाने पर वजीरपुर तहसीलदार को शुद्धिकरण के निर्देश दिये। मौके पर ही जमाबंदी में उसका सही नाम रामराज दर्ज किया गया तथा इसकी सत्यापित प्रतिलिपि प्रार्थी को सौंपी गई। इस पर रामराज ने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाने के लिये राज्य सरकार की प्रशंषा की जिससे उसका सालों से अटका काम 1 ही दिन में हो गया।

पत्तो मीना को मिलेगी परित्यक्ता पेंशन
सवाईमाधोपुर।
उदेई खुर्द निवासी पत्तो मीना पुत्री जगन मीना की शादी रत्ती मीना निवासी डांकीपुरा (सपोटरा) से हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और पत्तों को 25 वर्ष पहले इसके पति ने छोड़ दिया, तब से यह अपने पीहर में रह रही है। इसे पता नहीं था कि राज्य सरकार परित्यक्ता महिला को पेंशन समेत अन्य लाभ देती है ताकि उसका गुजारा चल सके। किसी जानकार आदमी ने पत्तो को उदेई खुर्द में सोमवार को आयोजित कैम्प में जाने की सलाह दी ताकि कोई न कोई सहायता मंजूर हो जाये। उसने शिविर में उपस्थित होकर एसडीएम को समस्या बताई तथा किसी भी योजना में लाभ दिलाने का निवेदन किया। इस पर एसडीएम ने आश्चर्य जताते हुये कहा कि आप पेंशन की हकदार हैं। एसडीएम ने प्रकरण की जॉंच करवाई तथा मामला सही पाये जाने पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से परित्यक्ता पेंशन का आवेदन ई-मित्र से ऑनलाइन करवाकर मौके पर ही पेंशन स्वीकृति जारी करवाई। इस पर पत्तों मीना ने कहा कि इस पेंशन के पैसों से उसको काफी सहारा मिलेगा, आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हंू।

काजल को मिला पालनहार का लाभ
सवाईमाधोपुर।
काजल मीना उदेई खुर्द की रहने वाली है तथा इसके पिता विजेंद्र की मृत्यु के बाद माता नाते चली गई। अब काजल अपनी दादी के पास रहती है लेकिन दादी के पास सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अलावा आजीविका चलाने का कोई स्त्रोत नही है। इससे दादी-पोती दोनों ही आर्थिक मुसीबतों में घिरी हुई थी लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को उदेई खुर्द में आयोजित शिविर में इनकी आर्थिक समस्या का काफी हद तक समाधान हो गया है। शिविर प्रभारी के सामने यह प्रकरण आने पर उन्होंने तत्काल आवेदन ऑनलाइन करवाया तथा बच्ची की मां का नाता प्रमाण पत्र जारी करवा कर पालनहार योजना में भी स्वीकृति जारी करवाई। अब काजल की दादी को काजल के पालन पोषण के लिये 1 हजार रू प्रतिमाह मिलेंगे, इसके साथ ही कपडों के लिये साल में एक बार 2 हजार रू भी मिलेंगे। दादी-पोती ने बताया कि इस योजना में सहायता मिलने पर हमे काफी सम्बल मिलेगा, ‘‘आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश हैं।’’

बरसों से साबित करने में लगा था ‘‘मैं कुंजीलाल नहीं हूं’’, एसडीएम ने कुंज बिहारी को आधे घंटे में असली पहचान दिलवा कर राहत दी
सवाईमाधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान का कैम्प सोमवार को उदेई खुर्द में लगा। यह कैम्प कुंज बिहारी पुत्र किशोरया मीना के लिये वरदान साबित हुआ है। वह कई सालों से कई सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट कर बता रहा था कि मेरा नाम कुंजीलाल नहीं, कुंजबिहारी है। दरअसल जमाबंदी में उसका नाम गलती से कुंजीलाल दर्ज है जिससे उसे कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं बन पा रहा था क्योंकि आधार समेत अन्य दस्तावेजों में उसका सही नाम दर्ज था लेकिन इसका जमाबंदी के नाम से मिलान नहीं हो पाता था।  
कैम्प में उसने एसडीएम को अपनी पीडा बताई तो उन्होंने कैम्प में ही आवेदन की जांच करवाई तथा उपस्थित ग्रामीणों और उसके पडौसी के खातेदारों के बयान लिए गए। ग्रामीणों व खातेदारों ने बताया कि इसका वास्तविक नाम कुंज बिहारी है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार से जमाबंदी में नाम शुद्धि करवा कर इसकी एक सत्यापित प्रतिलिपि कुंज बिहारी को शिविर में सौंपी। जमाबंदी मे अपना सही नाम दर्ज होने पर उसने बताया कि आज मेरी बरसों पुरानी चिन्ता दूर हुई। मैं अपनी जमीन का मालिक था, लेकिन नाम गलत दर्ज होने से हर समय चिन्ता रहती थी। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया जिन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को गांवों में भेजकर हम ग्रामीणों की समस्याओं का एक ही दिन में समाधान करने के निर्देश दिये, आज मैं बहुत खुश हंू।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित होकर कार्य करें अधिकारी
बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा कर जिला परिषद सीईओ ने दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सीईओ जिला परिषद ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के अधिकारी तत्परता से कार्य करें और विभिन्न योजनाओं में सभी पात्रों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की प्रगति कम है, वे विशेष योजना बनाकर अधिक मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुटकर करें।
बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की इस बैठक में सीईओ ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करें। बीस सूत्री कार्यक्रम के रैंक निर्धारण के 12 बिन्दुओं में से 6 बिंदुओं में जिले को ए श्रेणी मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों की सराहना की तथा आगे भी इसी प्रकार प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बिन्दुओं में रैंक बी एवं सी मिली, उनमें संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंक बढाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए।
बैठक मंें राजीविका की प्रगति में सी श्रेणी आने पर डीपीएम राजीविका को ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति बढाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रैंकिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में विशेष प्रयास की आवश्यकता के निर्देश दिए।
कृषि पंपसेट के ऊर्जाकरण के संबंध में अच्छी प्रगति पर बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता की सराहना की। वहीं शुद्ध पेयजल के लिए अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को घर-घर नल कनेक्शन के लिए लक्ष्य के अनुसार विशेष मेहनत करने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के संबध में निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण सडक, आईसीडीएस, खाद्य सुरक्षा के कार्य की प्रगति में ए श्रेणी मिलने पर इसे बनाए रखने की बात कही।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लक्ष्य समय पर पूरे करने पर जोर दिया। इसी प्रकार शु़द्ध पेयजल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट एवं अन्य योजनाओं के कार्याे की समीक्षा करते हुए आंशिक कवर्ड बस्ती योजना में लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भूमिहीन परिवारों को भू खण्ड आवंटन, छात्रवृŸिा सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही।
मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  

कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों की बैठक आयोजित, एडीएम ने दिए प्रभारियों को निर्देश
सवाई माधोपुर।
अति. जिला कलेक्टर नवरतन कोली ने सोमवार को कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं एवं अनुभाग प्रभारियों की बैठक ली तथा गत 1 सप्ताह में किये गये कार्याे की समीक्षा कर बकाया कार्याे का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अनुभाव के प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी तहसीलदारों के माध्यम से गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रकरणों में या तो खातेदारी अधिकार दिए जाएं, या फाइल निस्तारित की जाए।
एडीएम ने निर्देश दिये कि विभिन्न अनुभाग से संबंधित प्राथमिक जांच के बकाया प्रकरण एवं 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवायें। उन्होंने ऑडिट पैराज की पालना एवं निस्तारण अविलंब करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ऑडिट पैरा के जवाब भिजवाने के निर्देश भी दिए।
एडीएम ने विभिन्न दुर्घटनाओं में पीडितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने के विचारधीन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करवाने के  निर्देश दिए। लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों के जवाब भिजवाने के संबंध में जानकारी ली। इस सॉफ्टवेयर पर वर्तमान में जिले से सम्बंधित 15 प्रकरण लम्बित हैं। उन्होंने डीआईएलआरएमपी के कार्य में करेक्शन, ऑनलाइन नामांतकरण, मॉडर्न रेकार्ड रूम के कार्य संबंधी प्रगति समीक्षा की। किसानों को ऑनलाइन रिकार्ड संधारण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए संधारण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भू राजस्व वसूली एवं रोडा के प्रकरणों में वसूली के संबंध में गति लाने के निर्देश दिए।
एडीएम ने भूमि रूपांतरण के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनाधार कार्ड आदि के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। जन आधार को राशन कार्ड से सीडिंग करने के कार्य की समीक्षा की गई।
एडीएम ने आबादी विस्तार के प्रस्ताव एवं मामलों को समय पर निस्तारित करने, संस्थापन, लेखा, भूमि अधिग्रहण, नजूल सम्पत्ति से संबंधित मामलों पर चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी से बिजली लाइन के शिफ्टिंग के कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश भी दिए। नजूल संपत्तियों का विवरण तथा इस संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। डीआईओ राजकुमार, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अनुभाग प्रभारी उपस्थित रहे।

शिविरों में पट्टे एवं प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में ग्रामीणों रहा उत्साह
सोमवार को 5 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर की रांवल, बौंली की पीपलदा, गंगापुर की बिदरख्या, वजीरपुर की उदेई खुर्द एवं बामनवास की बिछोछ, ग्राम पंचायत में शिविरों का आयेाजन हुआ।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। रांवल के शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, एसडीएम कपिल शर्मा ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया। सीईओ जिला परिषद ने योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करते सीईओ जिला परिषद एवं अन्य।

केशन्ता को मिला राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 2 लाख रू की सहायता
सवाई माधोपुर।
हिगोंटिया निवासी केशन्ता के पति हरसहाय की गत 2 अक्टूबर को खेत में सरसों की बुबाई करते समय बडी मधुमक्खी के हमले में मृत्यु हो गई थी। इससे केशन्ता पर मुसीबतों का पहाड टूट पडा, परिवार में और कोई कमाने वाला न होने के कारण आर्थिक संकट भी सामने आया। कृछ दिनों पहले उसे किसी ने बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में किसानी का कार्य करते समय मृत्यु पर राज्य सरकार 2 लाख रू की आर्थिक सहायता मृतक के आश्रित को देती है और 22 नवम्बर को प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर बिदरख्या में लगेगा और ऐसे कैम्पों में तत्काल काम हो रहे हैं। इस पर केशन्ता सोमवार को शिविर में उपस्थित हुई तथा शिविर प्रभारी को विस्तार से सारा प्रकरण समझाया।
इस पर एसडीएम ने आवेदन की जांच कृषि उपज मण्डी समिति, गंगापुर सिटी के सचिव से करवाई तथा जॉंच में प्रकरण सही पाये जाने पर तत्काल 2 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत करवाई। इसके बाद केशन्ता को  मौके पर ही राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 2 लाख रू का चैक सौंपा गया। चैक पाकर केशन्ता ने बताया मुझे इस राशि से आर्थिक सम्बल मिला है, विधवा पेंशन से भी थोडा सहारा मिलेगा। मैं राज्य सरकार की आभारी हूं , जो मुसीबत के वक्त मेरे काम आई।

रांवल ग्राम पंचायत के 208 परिवारों को मिले शिविर में  मकान के पट्टे
सवाईमाधोपुर।
सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की रांवल ग्राम पंचायत के 208 परिवारों के लिये सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। वे जो सपना कई सालों से देख रहे थे, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते -काटते यह सपना घूमिल सा होने लगा था, लेकिन यह सपना अब साकार हो गया है। इन 208 परिवारों को सोमवार को ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में शिविर प्रभारी ने उनके मकानों के पट्टे सौंपें।  
इन सभी परिवारों ने पट्टा मिलने पर खुशी जताई तथा बताया कि पट्टे के अभाव में उनको कई सरकारी सुविधाऐ नहीं मिल रही थी, मकान में अतिरिक्त निर्माण के लिये होम लोन भी नहीं मिल पा रहा था , अब पट्टे मिलने से उन्हें सन्तुष्टि मिली है कि मकान के स्वामित्व का पुख्ता दस्तावेज भी उनके पास है। इन सभी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कलेक्टर राजेन्द्र किशन और एसडीएम का आभार प्रकट करते हुये कहा कि ‘‘आज हमारा काम हुआ हम बहुत खुश हैं।’’

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को 3 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले की 3 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि मंगलवार को सवाई माधोपुर की पांचोलास, बामनवास की सांचोली और खंडार की गोठबिहारी ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 23 से वार्ड नम्बर 28 के लिए अम्बेडकर भवन, शहर तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 27 से 32 के लिए पंचायत समिति परिसर गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड 23-24 नवम्बर को साहूनगर विद्यालय
सवाई माधोपुर।
जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड का आयोजन 23-24 नवम्बर को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहूनगर में किया जायेगा। इसका सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिये जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220201 है। इसके लिये जिला कलेक्टर ने सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त कर 31 दिसंबर तक विशेष बाल विवाह निषेध अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
नियंत्रण कक्ष के लिये सरकारी पैरोकार कलेक्ट्रेट रामदेव तंवर  (मोबाइल नं 9414888708 )को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी भू.अ.निरीक्षक भू.अभि. अनुभाग कलेक्ट्रेट गजानन्द शर्मा (मोबाइल नं 9414030550)को नियुक्त किया है।

अमृत जल योजना नवीन जल संबंध के लिए केम्प 24 से 26 नवंबर तक
सवाई माधोपुर।
शहरी जलयोजना सवाई माधोपुर में अमृत योजना के तहत नव निर्मित उच्च जलाशय हरिजन बस्ती से नवीन नल कनेक्शन जारी करने के लिये 24 नवंबर से 26 नवंबर तक अम्बेडकर भवन हरिजन बस्ती शहर सवाई माधोपुर में प्रातः 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विशु शर्मा ने दी।

आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए केम्पस रिक्रूटमेंट 24 नवंबर को
सवाई माधोपुर
जिले के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिन्होंने वर्ष 2015 से 2020 तक विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनके लिए केम्पस रिक्रूटमेंट 24 नवंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर में आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई के अधीक्षक ने बताया कि एचआरवीएस इंडिया प्रा. लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए केम्पस रिकू्रटमेंट आयोजित किया जा रहा है।