महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 20.11.2021

कलेक्टर ने किया कुंडेरा सीएचसी, सीएमएचओ कार्यालय एवं जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
सीएचसी में व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की ली जानकारी, मरीजों से लिया फीडबेक
कुंडेरा सीएचसी के एकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई के सीएमएचओ को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडेरा, सीएमएचओ कार्यालय सवाई माधोपुर एवं सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा चिकित्सालयों में उपलब्ध संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। कुंडेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेखाकार के अनुपस्थित मिलने तथा दूरभाष पर गलत बयानी के कारण लेखाकार दीेपेश जैन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश सीएमएअचो को दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचते कलेक्टर।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडेरा पहुंचकर यहां उपलब्ध बेड, इनडोर सुविधा तथा आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, आवश्यक जांच उपकरण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलेंडरों व रेगुलेटरों के उपयोग में लिए जाने तथा स्टॉफ को आवश्यक जानकारी होने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टोर में उपलब्ध उपकरणों का नियमित रूप से उपयोग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएअचो को निर्देश दिए कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, कंसंट्रेटर आदि की स्टॉक एंट्री हो तथा आवश्यकता के समय पर फंक्शनल स्थिति में रहे। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडेरा की प्रभारी चिकित्सक डॉ पिंकी गुप्ता से चिकित्सालय में उपलब्ध 45 बेड तथा अन्य संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में इनडोर सुविधा, होने वाली डिलीवरी एवं जननी सुरक्षा योजना का लाभ समय पर दिए जाने के संबंध में सवाल जवाब किए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक से आउटडोर, इनडोर एवं चिकित्सालय में उपलब्ध अन्य सुविधाओं एवं जांच आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी संवाद किया तथा मरीजों से चिकित्सा सुविधा के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना को कलेक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में सभी व्यवस्थाएं माकूल करने तथा लोगों को समुचित चिकित्सा उपलब्घ करवाने के लिए समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचओ, सीएचए तथा अन्य कार्मिकों के संबंध में भी जानकारी ली।

सीएमएचओ कार्यालय का निरीक्षण करते कलेक्टर।

इससे पूर्व कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में स्थानीय निकाय द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। यहां पीएमओ डॉ बीएल मीना को ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, चिकित्सालय के इनडोर वार्डाे तक ऑक्सीजन की उपलब्धता तथ अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ को चिकित्सालय में मरीजों की जांच, भर्ती एवं आउटडोर के संबंध में जानकारी ली। मौसमी बीमारियों के मरीज एवं चिकित्सा सुविधा के संबंध में सवाल जवाब किए। कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को चिकित्सालयों में पहुंचाने तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होनें सीएमएचओ को आवश्यक उपकरणों तथा चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में समुचित व्यवस्था एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जिससे आवश्यक पडने पर सभी उपकरणों का पूरा उपयोग हो सके तथा मरीजों को इनका लाभ मिले। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ भी मौजूद रहे।

सामान्य चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते कलेक्टर।

‘‘हमारी लाडों’’ नवाचार
कलेक्टर ने कुंडेरा के बालिका स्कूल पहुंचकर किया बेटियांे से संवाद
बढाया हौंसला, दिए सफलता के टिप्स
नवाचार के तहत कई विद्यालयांे में अधिकारियों ने बेटियों को दिया संबल
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढाने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा बेटियो को सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देने व हौंसला बढाने के लिए शुरू किया गया नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ जिले में लगातार आगे बढ रहा है। नवाचार के तहत कलेक्टर राजेन्द्र किशन शनिवार को राजकीय बालिका उमावि कुंडेरा पहुंचे तथा स्कूल की बेटियों से संवाद कर तथा उनका हौंसला बढाया। उन्होंने बेटियों को कडी मेहनत एवं अथक परिश्रम का संदेश देकर सफलता के मार्ग पर बढने की प्रेरणा दी।
कलेक्टर ने बेटियों से कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, उन्हें हौंसला, उचित मार्गदर्शन मिले तो उनके लिए कोई लक्ष्य कठिन एवं असंभव नहीं है। कलेक्टर ने बेटियों से सवाल जवाब कर उनकी रूचियों तथा अभिरूचियों को जाना। उनके सवालों के सरलता एवं सहजता से जवाब देकर बेटियों की झिझक को दूर किया। कलेक्टर ने बेटियों से गुड टच- बेड टच के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता तथा सफाई के बारे में भी जागरूक किया। बेटियों ने कलेक्टर से सवाल कर अपनी जिज्ञासाआंे को शांत किया। कलेक्टर ने बेटियों को आगे बढने, मातापिता की अपेक्षा पर खरा उतरने तथा कठोर मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया। उन्होने बेटियों को पाठ्यक्रम के साथ अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित कियां उन्होंने पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने तथा व्यावहारिक जानकारी के प्रति जागरूक किया। कुंडेरा की बेटियों ने कलेक्टर से कई सवाल किए तथा कई एकेडमिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुडे सवाल किए। कलेक्टर ने बेटियों के सवालों का सरलता से जवाब देते हुए हमारी लाडो नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर की बेटियों ने हमारी लाडो नवाचार के तहत रणथंभौर भ्रमण का आनंद लिया तथा प्रकृति को नजदीक से निहारा। कुंडेरा में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष शर्मा ने बेटियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सवाई माधोपुर सिटी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू गोयल ने बेटियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी तथा जागरूक किया। उन्होंने बेटियों से संवाद कर उनके मन के सवालों का जवाब भी दिया। बेटियों के खान-पान, दिनचर्या एवं साफ सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बेटियांे को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों तथा चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुसुमलता एवं पीआरओ सुरेश गुप्ता ने भी बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा दी।
विद्यालयों में पहुुंचे अधिकारी, दी विविध जानकारीः- नवाचार के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा विभिन्न प्रकार की व्यावहारिक जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालंबन के गुण पैदा करने का प्रयास किये।
गंगापुर ब्लॉक के राउमावि नारायणपुर एवं हीरापुर में हमारी लाडो कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी, चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बेटियों का उत्साह बढाया। इसी प्रकार पंचायत समिति बौंली के खिरनी बालिका स्कूल में हमारी लाडो के तहत कई कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित हुई। पंचायत समिति चौथ का बरवाडा के राउमावि झोपडा एवं बिंजारी में सीबीईओ ललिता मीना सहित अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूक किया। सवाई माधोपुर के करमोदा में भी बेटियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। खंडार पंचायत समिति के राउमावि चितारा एवं रामपुरा में बेटियों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया तथा जीवन के अनुभव सुनाते हुए कॅरियर निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी। बामनवास के पट्टी खुर्द स्कूल में भी हमारी लाडो कार्यक्रम हुआ, जिसमें वक्ताओं ने बेटियों में सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया तथा पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार अधिकारियों ने बेटिया को जीवन के अनुभव सुनाये व अनुभवों का लाभ लेने की बात कही। कलेक्टर ने बालिकाओं से कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बेटियों के सपनों को पंख लगाकर ऊंची उडान भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी। बेटियों ने भी हमारी लाडो अभियान की सराहना करते हुए इसे सतत बनाए रखने का आग्रह किया।

हमारी लाडो नवाचार के तहत राबाउमावि कुंडेरा में बालिकाओं से संवाद कर उनका हौंसला बढाते कलेक्टर राजेन्द्र किशन।

जिला प्रभारी मंत्री 22 नवंबर को प्रशासन गांव के संग अभियान के बिछोछ शिविर का करेंगे अवलोकन
सवाई माधोपुर।
उद्योग एवं राजकीय उपक्रम  तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना 22 नवंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री 22 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पंचायत समिति बामनवास के बिछोछ में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।