GM जबलपुर को ज्ञापन सौंपा, की समस्या समाधान की मांग

पूर्व विधायक ने की रेलवे की वेशकीमती जमीन पर उद्योग लगाने की मांग
गंगापुर सिटी।
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता शनिवार को कोटा डिवीजन के गंगापुर सिटी व सवाई माधोपुर स्टेशन के दौरे पर रहे। जीएम दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी स्टेशन पर पहुंचे और करीब 45 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण किया। सुधीर गुप्ता दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर सवाई माधोपुर स्टेशन के लिए रवाना हो गए। जीएम के साथ कोटा मंडल के सीनियर डीओ, डीआरएम सहित एचओडी कर्मचारी मौजूद रहे। जीएम ने स्टेशन पर गुड्स लॉबी के बारे में जानकारी ली और खाली वैकेंसी को देखा। जीएम ने स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज सहित लिफ्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने स्थानीय स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। जीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गंगापुर सिटी-दौसा रेलमार्ग का काम जल्द पूरा हो जाएगा और यात्रियों को जयपुर के लिए सीधी रेल सुविधा मिल पाएगी ।

वेटिंग रूम से यात्रियों को निकाला
इससे पहले सुबह रेलवे के अधिकारी जीएम के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर थे। जीएम के दौरे पर सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने गंगापुर सिटी स्टेशन के थर्ड क्लास वेटिंग रूम में बैठे कुछ यात्रियों को बाहर निकाल दिया। वहीं जीएम के दौरे को देखते हुए स्टेशन पर दो घंटे पहले तेज गति में सफाई कार्य शुरू किया गया। स्टेशन पर रोजाना ऐसी व्यवस्था नहीं देखी जाती है। स्टेशन पर सफाईकर्मी एंट्री गेट सहित प्लेटफॉर्म पर सफाई करते हुए देखे गए।

पूर्व विधायक के नेतृत्व में जीएम को सौंपा ज्ञापन
शनिवार को रेलवे महाप्रबंधक जबलपुर जोन के गंगापुर दौरे के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में रेलवे के विकास एवं रेलवे स्टेशन पर जन सुविधाएंंं विकसित करने सहित लोकल गाड़ी चलाने, महत्वपूर्ण गाडयि़ों के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन को महाप्रबंधक ने धैर्यपूर्वक सुना एवं आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया। इसी के साथ रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास अलग-अलग द्वार बनाने की मांग भी की गई। पूर्व विधायक ने जीएम जबलपुर से पटना अजमेर 2395, पटना-उदयपुर 2315 का स्टोपेज करने की मांग की गई। इसके साथ ही महूंकला अण्डरपास निर्माण कराए जाने की मांग भी जीएम से की गई। इस दौरान शहर मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, पूर्व जिला महामंत्री नवीन शर्मा, नगर परिषद के उपसभापति वीरेंद्र पुजारी, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सोनवाल, वर्तमान पार्षद कमलेश महावर, जिला प्रवक्ता विनोद अटल, मदन मोहन, घासीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रेल कर्मचारी यूनियन नेताओं ने सौंपा जीएम को ज्ञापन
रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता को गंगापुर सिटी निरीक्षण के दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से यूनियन के सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि ज्ञापन में रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, सीटी स्केन मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही रेलवे कॉलोनी के आवासों के बेहतर रख-रखाव, रोड साइड स्टेशनों के रेल आवासों की स्थिति सुधारने, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर अलाउंस का भुगतान करने व रक्षक डिवाइस दिलवाने, आगरा-बयाना रेलखंड पर मालगाडयि़ों का संचालन गंगापुर सिटी मुख्यालय के रनिंग कर्मचारियों से करवाने की मांग की गई। इस दौरान कैरिज कॉलोनी में सड़कों की स्थिति सुधारने के बारे में मुद्दा उठाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा एवं महाप्रबंधक ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी शरीफ मोहम्मद, हरीमोहन गुर्जर, रघुराज सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।