पेयजल समस्या को लेकर भाजयुमो ने निकाला मौन जुलूस, चस्पा किया ज्ञापन

गंगापुरसिटी। शहर में व्याप्त पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपास के जन जागरण अभियान के तहत भाजयुमो के तत्वावधान में मौन जुलूस निकाला गया। मिनी सचिवालय पर किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम प्रस्तुत ज्ञापन को कार्यालय भवन के गेट पर चस्पा कर दिया। शहर में व्याप्त पेयजल किल्लत, बढ़ती चोरी, बिजली कटौती, किसान के लिए डीएपी खाद की कमी सहित टूटी सड़कों की समस्या को लेकर भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष विष्णु कांत दीक्षित के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे बालाजी चौक से मौन जुलूस प्रारंभ हुआ। शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यकर्ता मिनी सचिवालय पहुंचे। अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम होने के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय में नहीं थे। इस पर सभी कार्यकर्ता मिनी सचिवालय परिसर में बैठ गए। साथ ही ज्ञापन प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। बाद में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को कार्यालय की दीवार पर चस्पा कर दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि प्रशासन व जलदाय विभाग की ओर से पेयजल समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा की ओर से इस बारे में 28 सितम्बर को धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान महामंत्री एडवोकेट हिमांशु शर्मा, गौरव गर्ग, सतीश शर्मा, पार्षद गौरव मंगल, ओमी कटारिया, पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, पार्षद गोविंद पाराशर, संदीप सिंह, नागेश लोढी, एडवोकेट विवेक पाठक, एडवोकेट गौरव शर्मा, धनेश शर्मा, एडवोकेट घनश्याम राजपूत, गोविंद गुर्जर, विष्णु बालाजी, भूपेंद्र गुर्जर, गीतांशु शर्मा, नीरज सैनी, मनोज सैनी, अभिषेक सैनी, विष्णु सैनी, लोकेश जाटव, हनुमान सैनी, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण जाटव, राजेश सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।