कन्हैया दंगल में धार्मिक रचनाओं ने किया ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध

बामनवास जाहिरा गांव में कन्हैया दंगल में उपस्थित ग्रामीण।

BAMANWAS. यहां जाहिरा गांव में आयोजित कन्हैया दंगल में विभिन्न मंडलियों की ओर से प्रस्तुत धार्मिक रचनाओं ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार करीब 25 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद गांव में सामूहिक रूप से कन्हैया दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पार्टी के अलावा सिरसाली, रानोली तथा छोटी उदेई की पार्टियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता अरविंद मीणा ने बताया कि सभी मंडली के मेडियाओं का इस मौके पर साफा बांधकर सम्मान किया गया। वहीं ग्रामीणों ने कलाकारों को मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।।

भजन संध्या में देर रात तक जमे रहे श्रोता

बामनवास. जिंद बाबा के स्थान पर पोष बड़ा वितरण करते आयोजक।

BAMANWAS.पट्टीखुर्द के चौकीदार मोहल्ला स्थित जिंद बाबा के स्थान पर शनिवार रात रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक पांडाल में जमे रहने पर मजबूर कर दिया। सत्यनारायण चौकीदार ने बताया कि इससे पूर्व शाम को देवस्थान पर पोष बड़ा की प्रसादी तैयार कर श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर प्रसादी प्राप्त की। फोटो परिचय