Lions club garima: 38 नेत्र रोगियों के हुए मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपेरशन

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 74 नेत्र रोगियों की हुई जाँच

Gangapur city news। लॉयंस क्लब गरिमा की ओर से गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला परिसर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 74 नेत्र रोगियों की आँखों की जाँच की गई तथा मोतियाबिंद से ग्रसित 38 रोगियों को ऑपेरशन के लिए चयनित किया किया। चयनितों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपेरशन पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया।

cataract operation

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पूर्व नियमित रूप से क्लब गरिमा द्वारा साप्ताहिक नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। विगत लगभग ग्यारह माह से कोरोना के चलते सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण इस शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा था, जिससे मोतियाबिंद से ग्रसित असहाय एवं निर्धन व्यक्ति इस सुविधा का लाभ नहीं मिलने से त्रस्त थे तथा उन्हें अनावश्यक आर्थिक भार उठाना पड़ रहा था। इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष एवं पार्षद लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) के द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप सरकार द्वारा अनुमति दिए जाते ही इस वर्ष के प्रथम शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया लॉयंस क्लब गरिमा।

यह भी पढ़ें: ‘हम में हैं हीरो’: एकता व उनके पिता मुरारी शर्मा हुए सम्मानित

इस अवसर पर लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लॉयन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, प्रशासक लॉयन सौरभ बरडिय़ा, नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना, रीजन सचिव लॉयन आशीष शर्मा, लॉयन अमित गोयल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल सहित श्री श्याम आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बिशन सिंह व अवधेश जैमन मौजूद रहे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US