‘हम में हैं हीरो’: एकता व उनके पिता मुरारी शर्मा हुए सम्मानित

सम्मानित होते एकता शर्मा व उनके पिता मुरारी शर्मा एडवोकेट।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एकता का हुआ सम्मान

वैर [भरतपुर] (मुरारी शर्मा एडवोकेट)। कस्बा वैर स्थित भरतपुर गेट निवासी एकता शर्मा को वर्ष 2017 में आयोजित बीएड परीक्षा में श्री आर्य महिला विद्यापीठ टी.टी. कॉलेज भुसावर से महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर भरतपुर जिला मुख्यालय पर गिरीश रिसोर्ट में पहली बार आयोजित ‘हम में हैं हीरो’ कार्यक्रम के तहत उन्हें तथा उनके पिता मुरारी शर्मा एडवोकेट को स्मृति चिह्न, श्रीफल शॉल एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

बृज विश्वविद्यालय में बीएड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एकता शर्मा सम्मानित

यह भी पढ़ें: पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है वैर का ‘सफेद महल

गिरीश रिसोर्ट में आयोजित ‘हम में है हीरो’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के आयुक्त राजेश गोयल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार धाकरे ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जे. के. कॉलेज भरतपुर के निदेशक अरुण गुप्ता तथा जेसीआई भरतपुर की अध्यक्ष नेहा खण्डेलवाल, यश राजस्थानी तथा उनके पिता मनोज कुमार श्रोत्रिय थे।
एकता शर्मा पुत्री मुरारी शर्मा एडवोकेट का सम्मान बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार धाकरे, जे.के. कॉलेज निदेशक अरुण गुप्ता, जेसीआई भरतपुर संगिनी की अध्यक्ष नेहा खण्डेलवाल, यश राजस्थानी, यश के पिता मनोज कुमार श्रोत्रिय सहित अन्य उपस्थित लोगों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें: अभिभाषक संघ वैर: नवनीत चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषक बलवीर सिंह, अंजलि अग्रवाल सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।
गिरीश रिसोर्ट में जिले में पहली बार इस तरह के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले से लोग एकत्रित हुए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US