
सवाई माधोपुर। कलक्टे्रट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित राजस्व दिवस कार्यक्रम में जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने राजस्वकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था। इस अधिनियम के माध्यम से ही काश्तकारों को भू स्वामित्व का अधिकार मिला जो बहुत बडा क्रांतिकारी कदम था। राजस्व विभाग से आमजन को बडी आशा रहती है। राजस्वकर्मी समय पर प्रकरणों को निपटाए। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करें। जिले की अधिकांश तहसीलें ऑनलाइन हो चुकी है। इससे गिरदावरी, नामान्तकरण समेत अन्य कार्य में काफी सुविधा हुई है। एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने पुरूस्कृत राजस्व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि नवाचार अपना कर आमजन के कार्य त्वरितता से करें। कार्यक्रम में तहसीलदार मलारना कृष्ण मुरारी मीना, भू-अभिलेख निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा, पटवारी सुरेश चन्द वर्मा एवं कनिष्ठ सहायक अमितेश कुमार बैरवा गंगापुरसिटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ उत्तम सिंह शेखावत व उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा भी उपस्थित थे।