Lions Club Garima: फार्मासिस्टों का किया सम्मान, बताया महत्व

गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब गरिमा की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर विजय पैलेस में क्लब के फार्मासिस्ट सदस्यों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सभी फार्मासिस्टों ने अपनी जिम्मेदारी का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन किया। बिना डरे रोगियों की सेवा की, जो कोरोना को हराने में काफी मददगार साबित हुई। सचिव सचिन बंसल ने बताया कि गरिमा क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, मेडिकल एसोसिएशन सचिव ओम अग्रवाल और मेडिकल एसोसिएशन के सह सचिव लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पंकज मंगलम और अमित गोयल का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसी के साथ-साथ फार्मासिस्ट-डे पर क्लब द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में सहयोग देने के लिए आरोग्यम् डायग्नोस्टिक होम कलेक्शन सेंटर की टीम क माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

READ MORE: REET EXAM का मिले ड्यूटी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सौंपे ज्ञापन

क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल ने फार्मासिस्ट-डे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक फार्मासिस्ट, डॉक्टर और पेशेंट के बीच की अहम कड़ी होती है। डॉक्टर का काम है प्रिसक्रिप्शन लिखना और फार्मासिस्ट का काम है उस प्रिसक्रिप्शन को पेशेंट को सही मात्रा में सही तरीके से लेने के लिए समझाना है। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, एडवोकेट मयंक अग्रवाल, पंकज जैन, सौरभ बरडिया, शशिकांत शुक्ला, आशीष शर्मा, विमल अग्रवाल, विनोद खंडेलवाल और लायन्स क्लब करौली के अध्यक्ष नितेश गोयंका मौजूद थे।