गंगापुरसिटी। आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सोमवार को एसडीएम अनिल चौधरी को ज्ञापन सौंपकर REET EXAM-2021 में की गई ड्यूटी का भत्ता दिलाने की मांग की है। आंगनबाड़ी कार्मिक विद्यादेवी शर्मा, उषा सिंहल, संतोष शर्मा, मीनाक्षी, लक्ष्मी जाटव, इन्द्रा शर्मा, विमला महावर, ममता सैन, पुष्पा देवी, ममता गुप्ता, संतोष शर्मा, जेबा परवीन, सबीना बानो, सबीना परवीन, रेहाना, फौरा बाई, माया, संतोष पाठक, आशा कंवर आदि ने ज्ञापन में बताया है कि आंगनबाड़ी कार्मिकों ने जिला कलक्टर के आदेश पर रीट परीक्षा की दोनों पारियों में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन इसके लिए भुगतान नहीं किया गया है। वर्ष 2018 में REET EXAM में लगाने एक पारी के 300 रुपए का भुगतान किया गया था परन्तु इस बार भुगतान नहीं किया गया है, जबकि अन्य कार्मिकों को भुगतान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण निष्ठा के साथ ड्यूटी की है। ज्ञापन में रीट ड्यूटी का भत्ता दिलाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में एसडीएम अनिल चौधरी ने सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कर कार्रवाई करने को कहा है।
Related Articles
भाजपाई जुलूस निकाल सौपेंगे ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की करेंगे मांग
गंगापुरसिटी। प्रदेश संगठन के आह्वान पर गुरुवार को भाजपा की ओर से नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक रामसिंह खटाना व भाजपा […]
200 से अधिक को मिला शिविर का लाभ: लॉयन्स क्लब गरिमा व आरोग्यम् डायग्नोस्टिक सेन्टर की ओर से आयोजित हुआ शिविर
गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब गरिमा की ओर से विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस के मौके पर शनिवार को आरोग्यम् डायग्नोस्टिक होम कलेक्शन सेन्टर के सहयोग से हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान पर हेल्थ चेकअप व डायबिटीज शिविर का आयोजन […]
खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का हुआ भव्य आयोजन
अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की पहल गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन के तहत सोमवार को अध्यक्ष रीना पल्लीवाल के नेतृत्व में खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस […]