अमृत महोत्सव पखवाड़ा: विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

राजकीय महाविद्यालय में हुआ आयोजन
गंगापुर सिटी।
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को अमृत महोत्सव पखवाड़ा के तहत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी चन्द मीना की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमित्रा मीना एवं सह समन्वयक प्रो. रामकेश मीना के निर्देशन में एकल नृत्य, युगल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रो. कैलाश बैरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी एक से एक श्रेष्ठ प्रस्तुति दी। डॉ. गुंजन गर्ग ने बताया कि एकल नृत्य में छात्रा रजनी बैरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिव कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा सरोज महावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रो. उर्मिला मीना ने बताया कि युगल नृत्य में प्रथम स्थान पर रजनी बैरवा एवं विशाखा सैन, द्वितीय स्थान पर दो गु्रप रहे। पहला गु्रप खुशी कंवर, खुशबू कंवर तथा दुसरा गु्रप सुमन मीना व रेखा मीना का रहा। तृतीय स्थान पर करिश्मा मीना, पालय जोशी रहीं। प्रो. पिंकी मीना ने बताया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करिश्मा एण्ड गु्रप, द्वितीय स्थान पर शहनाज एण्ड गु्रप तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक एण्ड गु्रप तथा राहुल एण्ड गु्रप रहे। संचालन प्रो. रामकेश मीना ने किया।

निर्णायक मण्डल में डॉ. बनवारी लाल मेनावत, डॉ. सोनू लाल मीना, प्रो. चन्द्रशेखर मीना, डॉ. विजेन्द्र कुमार मीना, प्रो. प्रधान सिंह मीना, प्रो. राम नरेश मीना, डॉ. सतीष कुमार मीना, प्रो. तेजराम मीना, प्रो. पिंकी मीना, प्रो. प्रेमलता मीना रहींं। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में समस्त संकाय सदस्य प्रो. गंगाराम मीना, प्रो. महेन्द्र कुमार मीना, डॉ. राकेश कुमार दुबे, डॉ. दिनेश कुमार मीना, प्रो. रोहित कुमार मीना, प्रो. चेतन प्रकाश मीना, प्रो. महेन्द्र सिंह मीना, डॉ. महेन्द्र कुमार मीना, डॉ. अरविन्द कुमार दीक्षित, सिद्धि गर्ग, शिवानी जायसवाल, हरिसिंह आदि का भरपूर सहयोग एवं प्रतिभागिता रही।

अमृत महोत्सव पखवाड़ा के तहत एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जो भारत सरकार के एनआईपीएएम मिशन के अन्तर्गत किया गया। कार्यशाला में डॉ. लक्ष्मी मीना (एक्सामिनर ऑफ पेटेन्ट एण्ड डिजाइन, पेटेन्ट ऑफिस, नई दिल्ली) ने बौद्धिक सम्पदा अधिकारों तथा पेटेण्ट, कॉपीराइट, जी आई, डिजाइन के बारे में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

READ MORE: गंगापुर सिटी में बनेगा कुशालगढ़ के श्याम का भव्य मंदिर