मेरे पलकों का घर तैयार सांवरे…फागोत्सव में देर रात तक झूमे श्रोता

Bhajan Sandhya Program: गंगापुर सिटी। श्री श्याम रंगीला परिवार कांति नगर मिर्जापुर के तत्वावधान में बाबा श्याम की भजन संध्या कांति नगर में आयोजित की गई।
गौ सेवार्थ आयोजित हुई भजन संध्या में इत्र-पुष्प की वर्षा की गई। साथ ही श्याम प्रेमियों ने फूलों की होली खेली। बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीरेन्द्र अग्रवाल (टोडाभीम वाले) एवं उनकी पत्नी ने मंडल के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कलाकार मनोज शर्मा गंगापुर ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। म्हारा रणतभँवर का लाडला गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। बरेली से आए कलाकार राम-श्याम ने पलकों का घर तैयार सांवर…, प्यारा-प्यारा श्याम धणी का खूब सज्या दरबार… भजन सुनाया। इन भजनों पर श्रोताओं ने जमकर ठुमके लगाए। दौसा के कलाकार अजय शर्मा ने कीर्तन की है रात बाबा…., किसने सजाया तेरा दरबार सांवरे… भजन गाकर प्रांगण में समाँ बांध दिया। मंडल के लोगों ने श्याम प्रेमियों के लिए चाय-पानी की स्टाल लगाई एवं जूते चप्पलों के लिए चरण पादुका सेवा टेबल लगाकर श्रोताओं को व्यवस्था का अच्छा संदेश दिया।

इस अवसर पर सभी श्रोताओं को दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही भजन गायक एवं अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर भजन संध्या में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे विधायक रामकेश मीणा ने गौसेवा का संदेश देते हुए गौ सेवार्थ 5100 रुपए मंडल को प्रदान किए। साथ ही भजन गायक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें: Holi Festival 2021: होली का रंग फीका न कर दे कोरोना? सावधानी जरूरी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

भजन संध्या में विधायक रामकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद मदन पचौरी, बुधराम मीणा, विजयलक्ष्मी शर्मा के साथ सुशील दीक्षित, संतोष दुबे, विजय गोयल मानव सेवा संस्थान,
पुरुषोत्तम टल्लन एवं मंडल के वीरेंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विमल सोनी, योगेंद्र शर्मा, गिरधारी गुप्ता, एडवोकेट कीर्ति पाल सिंह, विजेंद्र गुप्ता के साथ अनेक श्याम प्रेमी मित्र मंडल एवं श्रोतागण मौजूद रहे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US