REET EXAM में चीटिंग पर आठ पकड़े, दो पुलिसकर्मी शामिल

कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारी

गंगापुर सिटी। रीट परीक्षा में चीटिंग करने और कराने पर रविवार को स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम ने यहां से आठ जनों को पकड़ा है। हिरासत में लिए गए आठ जनों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल है। इनमें दो आरोपी पुलिसकर्मी है। दोनों को निलम्बित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के अनुसार रविवार को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति रीट परीक्षा में चीटिंग कर सकता है। इस पर उसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। जयपुर में होने दो टीमों को जयपुर रवाना किया गया। सवाई माधोपुर और जयपुर से मिली जानकारी के आधार पर रीट परीक्षा में चीटिंग करने व कराने पर देवेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी लक्ष्मी गुर्जर, यदुवीरसिंह, उसकी पत्नी सीमा गुर्जर, आशीष मीना, ऊषा मीना, मनीषा मीना भारजा नदी व दिलखुश मीना को पकड़ा है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतवीर सिंह भी टीम के साथ यहां पहुंचे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिसकर्मी निलम्बित
मामले में पकड़ा गया यदुवीर सिंह हैड कांस्टेबल है। दूसरा पुलिसकर्मी देवेन्द्र सिंह कांस्टेबल है। वर्तमान में दोनों वन विभाग में डेपूटेशन पर कार्यरत है। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों को निलम्बित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर काफी चर्चा सुनने को मिली। गौरतलब है कि उदेई मोड थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रीट परीक्षा में फर्जी पेपर गिरोह का पर्दाफाश किया था। इसके बाद से ही पुलिस नकल गिरोह की धरपकड़ को लेकर सजग थी।

केन्द्रों पर जांच के बाद दिया प्रवेश
रीट परीक्षा के मद्देनजर सभी केन्द्रों पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन भी गंगापुर सिटी पहुंचे और परीक्षा का जायजा लिया। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया। फ्लाइंग स्क्वायड टीम व अन्य अधिकारी केन्द्रों का दौरा करते रहे। बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए वापस अपने गन्तव्य जाने के लिए राजकीय कॉलेज से बसों की व्यवस्था की गई।