जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

-सतर्कता दलों की क्रियान्विति जांच दिए निर्देश

गंगापुर सिटी। विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व भयमुक्त सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलक्टर अंजली राजोरिया ने शनिवार को सतर्कता दल की मुस्तैदी व उनके द्वारा संचालित सघन तलाशी अभियानों की क्रियान्विति जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गंगापुर सिटी सदर व बामनवास थाना क्षेत्र में संचालित सतर्कता दलों का निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य सतर्कता दलों की राउंड द क्लॉक सक्रियता सुनिश्चित करना है ताकि जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थ, कैश एवं फ्रीबीज के प्रवेश व परिवहन को रोका जा सके। साथ ही तलाशी के दौरान पाए जाने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर इन्हें जब्त भी किया जा सके ताकि आमजन भयमुक्त एवं प्रलोभन रहित होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

उन्होंने सतर्कता दल के अधिकारियों को सक्रिय रह संयुक्त सघन तलाशी अभियान, चौकस गश्त, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि जारी रखकर प्रतिबंधित सामग्रियों को किसी भी परिस्थिति में जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रवेश या उपलब्ध नहीं होने देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सघन तलाशी अभियानों के दौरान अगर इनकी बरामदगी होती है तो दोषी अथवा दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही कर कठोरत्तम दण्ड सुनिश्चित किया जाए।