सभापति, उपसभापति, पार्षदों व बार एसोसिएशन अध्यक्ष का किया सम्मान
Gangapur city news: मानव सेवा की अनूठी संस्था मां माधुरी बृज बारिस सेवासदन, बझेरा, भरतपुर द्वारा संचालित अपना घर सेवा समिति (Apna ghar sewa samiti), गंगापुर सिटी की पुरुष एवं महिला इकाई का संयुक्त परिवार स्नेह मिलन समारोह विजय पैलेस गंगापुर सिटी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद, गंगापुर सिटी सभापति शिवरतन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा उपसभापति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता Apna ghar sewa samiti, गंगापुर सिटी के अध्यक्ष डॉ.एन.आर. मीणा द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान सभापति, उपसभापति, समिति सदस्य एवं वार्ड पार्षद गिर्राज प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार गोयल, सुनील कुमार विजयवर्गीय, गोविन्द पाराशर, कृष्ण कुमार झाम तथा गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु कुमार सिंघल का सपत्निक शाल उढाकर, तिलक लगाकर एवं मोमेन्टो भेंट कर सम्मान किया गया।
READ MORE: 7th pay commission: सेवा नियमों में संशोधन के बाद दिये जायेंगे परिलाभ
कार्यक्रम में गंगापुर सिटी अपना घर सेवा समिति के सचिव रमेश चन्द पट्टी वाले ने अपने सचिवीय प्रतिवेदन में अवगत कराया कि गंगापुर सिटी से अपना घर आश्रम भरतपुर के लिए 1 अप्रैल 2019 से 12 फरवरी 2021 तक लगभग ₹300000/-रुपये की धनराशि व सामान, विभिन्न प्रकल्पों तथा अन्नदान, भोजन दान एवं अन्य दान के तहत प्रभु जी की सेवा में सहयोग हेतु आश्रम भिजवाई गई। कार्यक्रम के दौरान समिति संरक्षक मोतीलाल रावत ने Apna ghar आश्रम भरतपुर की स्थापना से लेकर वर्तमान स्वरूप के बारे में एवं अपना घर आश्रम भरतपुर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सुश्री काजल जादो, कुमकुम बिरला, इच्छा शर्मा एवं ऋचा गुप्ता द्वारा शानदार मनमोहक भजन प्रस्तुति दी गई। डॉ एन.आर. मीना एवं उनके भ्राता बी. एल. मेनावत द्वारा बाँसुरी वादन एवं चोखेलाल वर्मा द्वारा काव्य पाठ किया गया इनकी उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के माध्यम से भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम संयोजक शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में समिति परिवार, विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक बंधुओं सहित लगभग 450 सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती तारा गुप्ता द्वारा पधारे हुए सभी आगन्तुकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
READ MORE: Homeopethic College: अजमेर व जोधपुर में शीघ्र शुरू होंगे
इस अवसर पर सर्वश्री गजानन्द गुप्ता, डॉ मोहनलाल गुप्ता, कृष्ण गोपाल शर्मा, किशनपाल सिंह जादौन, श्रीमती मंजूलता मौर्य, कविता राजोरा, शारदा गोयल, कल्पना शुक्ला, सरोज गर्ग, अनिता पंसारी, आरती शर्मा, प्रोफेसर सन्तोष अग्रवाल, हरिचरण गुप्ता, गोविन्द टोक्सी, कमलेश भारद्वाज, रूपकुमार बिड़ला एवं देवकीनंदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार मित्तल द्वारा किया गया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US