Maharashtra में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 15 लोगों की गई जान

accident in maharashtra: Maharashtra के जलगांव में एक हुए भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यवल तालुक के किंगांव गांव के नजदीक पपीते से लदा एक ट्रक के पलटने से ये हादसा हो गया। पपीते से भरे ट्रक में कई मजदूर सवार होकर जा रहे थे। जानकारी में ये सामने आया है कि हादसे का एक कारण है कि सड़क पर की जगह गड्ढे बने हुए थे। इस कारण ट्रक पलटकर लोगों के जीवन पर भारी पड़ गया। ट्रक में 21 मजदूर सवार होकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते हास्ते का शिकार हो गए।

READ MORE: 7th pay commission: सेवा नियमों में संशोधन के बाद दिये जायेंगे परिलाभ

इस accident में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हादसा देर रात करबी एक बजे यवल रोड पर होना सामने आया है। यहां से पपीता ले जा रहे ट्रक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक अचानक से पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जलगंव और यवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा कर मजदूरों के शवों को निकाला गया। फिलहाल दोनों घायलों का नजदीक के अस्पातल में उपचार चल रहा है।
हादसे की खबर सुनकर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि Maharashtra के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US