Myanmar में रातभर नेट बंद रहा, तख्तापलट को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज

myanmar coup: Myanmar के सबसे बड़े शहर यंगून में रातभर इंटरनेट बंद रहने के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शन होने लगे। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने तख्तापलट के खिलाफ (Against coup) हल्ला बोल दिया। बताया जा रहा है कि यंगून के सड़कों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। शहर के उत्तरी इलाके में सैकड़ों इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्र सड़कों पर उतर आए। तख्तापलट के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। म्यांमार में आंग सान सू की लोकतांत्रिक सरकार का सैन्य तख्तापलट हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं।
आंग सान सून की सत्ता आने के पहले दशकों तक Myanmar पर शासने करने वाला जुंटा रूल यहां नागरिक विरोध के कैंपेन को दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश के चलते Myanmar ने इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया था। इससे पहले देश के उत्तरी इलाकों में प्रदर्शनकारियों को छितराने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर डाली थी। प्रदर्शनकारी यहां आग सान सू की को दोबारा सत्ता में लाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं तख्ता पलट के बाद से म्यांमार की सत्ता पर सैना ने मोर्चा संभाल रखा है।

READ MORE: Maharashtra में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 15 लोगों की गई जान


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तख्तापलट के खिलाफ (Against coup) प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने रबर बुलेट्स का इ्स्तेमाल किया या असली बुलेट का। इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से इंफॉर्मेशन ब्लैकआउट के आदेश के बाद करीब पूरा म्यांमार (Myanmar) ऑफलाइन हो गया था। उत्तरी शहर में जवानो ने भीड़ पर पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग कर डाली।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US