Amit Shah श्रीलंका और नेपाल में बनाएंगे BJP सरकार, Biplab Deb का दावा

Tripura cm बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार बिप्लब देव अंतरराष्ट्रीय सियासत को लेकर मीडिया की सुर्खियों में है। गौरतलब है कि बिप्लब देव ने Tripura की राजधानी अगरतला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौराना बड़ा बयान देकर फंस गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की ना केवल देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना है।
बिप्लब देब (Biplab deb) ने दावा किया है कि amit shah की श्रीलंका और नेपाल में bjp की सरकार बनाने की तैयारी में लगे हैं। बिप्लव देव ने 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उनकी बातचीत को आधार बनाकर साझा किया है।
Biplab deb ने दावा किया कि हम अतिथिगृह में बात कर रहे थे तब अजय जम्वाल ने कहा कि बीजेपी की कई राज्यों में सरकार बनी है। जवाब में amit shah ने कहा कि अभी नेपाल और श्रीलंका बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह उस समय बीजेपी के अध्यक्ष के पद पर थे तो एक बैठक के दौरान भारत में सभी राज्यों में पार्टी की जीत के बाद विदेशी विस्तार के बारे में चर्चा की।

NEWS MORE: Myanmar में रातभर नेट बंद रहा, तख्तापलट को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज

बता दें कि नेपाल के साथ भारत के रिश्ते पहले ही अच्छे नहीं है। भारत की सीमा में कालापानी, लिंपियाधुरा और काराबाख को लेकर नेपाल अपना दावा जता चुका है। इस बीच बिब्लव देव ने amit shah की 2018 में हुई मीटिंग को लेकर ये दावा कर डाला है। अब सवाल ये है कि क्या श्रीलंका और नेपाल में बीजेपी की सरकार बन पाएगी। अमित शाह की इसके लिए क्या तैयारी है। अब इन बातों पर अमल किया जा रहा है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US